झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिहार और झारखंड के बीच दियारा क्षेत्र का सीमांकन हुआ शुरू, 19 साल बाद दोनों राज्य सरकारों की खुली नींद - साहिबगंज में सीमांकन का कार्य शुरू

बिहार और झारखंड के बीच गंगा पार दियारा क्षेत्र की लैंड मार्किंग कर, सीमांकन की समस्या को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा. इसे लेकर आज से 10 दिन तक दोनों राज्यों के पदाधिकारी कैंप लगाकर काम करेंगे.

demarcation work started in Sahibganj
demarcation work started in Sahibganj

By

Published : Jan 27, 2020, 3:12 PM IST

साहिबगंजः बिहार और झारखंड के बीच गंगा पार दियारा क्षेत्र की लैंड मार्किंग कर सीमांकन की समस्या का समाधान किया जाएगा. इसके लिए दोनों राज्य सरकार सकारात्मक पहल करने में जुट गई है. पिछले दिनों बिहार के कटिहार जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी और साहिबगंज के तमाम पदाधिकारी के साथ बैठक हुई. 27 जनवरी से दोनों राज्यों के पदाधिकारी कैंप लगाकर हजारों एकड़ जमीन को चिह्नित कर राज्य सरकार को रिपोर्ट सुपुर्द करेंगे.

देखें पूरी खबर

बिहार से झारखंड को अलग हुए 19 साल बीत गये, लेकिन दियारा क्षेत्र में सीमांकन की समस्या जस की तस बनी हुई थी. जिससे आए दिन किसान के साथ मारपीट होती रहती थी. किसान फसल तो लगती थी, लेकिन जब काटने का समय आता तो दबंग इनके खेतों पर कब्जा कर फसल को लूट लिया करता थे.

मामले में जिला प्रशासन भी कुछ अधिक मदद नहीं कर पाती थी, क्योंकि सीमा विवाद का मामला था. इसलिए दोनों साहिबगंज और कटिहार जिले के थाना झगड़ा को निपटाने के लिए फसल को अपने साथ थाने में रख लेती थी.

ये भी पढ़ें-बिहार में 'कोरोना' वायरस की दस्तक! चीन से लौटी छात्रा में पाए गए संदिग्ध लक्षण

वहीं, किसानों का कहना है कि खुशी की बात यह है कि लंबे समय के बाद दोनों राज्य और जिला के तमाम पदाधिकारी के साथ सहमति बनी है. यदि दियारा क्षेत्र का सीमांकन हो जाता है तो किसानों के हित में काफी फायदेमंद होगा. किसानों का कहना है कि हम अपनी जमीन का लगान बिहार, झारखंड और बंगाल की सरकार को भी देते हैं. कोई एक टैक्स ले तो अच्छा होगा.

मामले में उपायुक्त का कहना है कि दियारा क्षेत्र का लालबथानी और बैजनाथपुर समेत कई मौजा में यह विवाद है. इसे दूर करने का निर्णय लिया गया है. आज से दियारा क्षेत्र की जमीन की लैंड मार्किंग की जाएगी और 10 दिन के अंदर इसे सुलझा लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details