साहिबगंज: शुक्रवार को बिहार के कटिहार जिले के प्रशासनिक अधिकारी और साहिबगंज के सभी आला अधिकारी सर्किट हाउस में बैठकर दियारा क्षेत्र में सीमांकन को लेकर विचार विमर्श किया. बैठक में दियारा क्षेत्र के हजारों एकड़ जमीन को लैंड मार्किंग सीमांकन की समस्या सुलझा लेने का सार्थक पहल किया गया. 27 जनवरी से शुरू होकर 10 दिनों के अंदर दो राज्यों के बीच सीमांकन का समस्या सुलझा लेने का भरोसा जताया.
ईटीवी भारत ने 14 दिसंबर को दियारा क्षेत्र में सीमांकन की समस्या को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था. इस मामले पर जिले के उपायुक्त को सीमांकन से हो रही समस्या से अवगत कराया था. शुक्रवार को हुए बैठक के बाद कटिहार जिला का अपर समाहर्ता ने कहा कि दोनों राज्यों के बीच बहुत जल्द जमीन का सर्वे कराकर सीमांकन की समस्या खत्म कर ली जाएगी. इसके लिए 27 जनवरी को दोनों राज्यों से अमीन सहित अंचल अधिकारी और तमाम अधिकारी कैंप कर 10 दिन के अंदर सारी समस्या को खत्म कर दिया जाएगा.