झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कार्यकर्ताओं ने की ताला मरांडी को टिकट न देने की मांग, कहा- गढ़ बचाना है तो BJP उतारे दूसरा प्रत्याशी - विधायक को टिकट न देने की मांग

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधायक ताला मरांडी को टिकट न देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वे कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं करते हैं, ताला मरांडी को जिताने के बाद हम पछता रहे हैं, 5 साल पहले क्षेत्र में जो संमस्याएं थी व आज भी बरकरार है.

ताला मरांडी, विधायक

By

Published : Oct 26, 2019, 10:36 AM IST

कार्यकर्ताओं ने की ताला मरांडी को टिकट न देने की मांग, कहा- गढ़ बचाना है तो BJP उतारे दूसरा प्रत्याशी

साहिबगंज: जिले में तीन विधानसभा सीटों मे से राजमहल और बोरियो में बीजेपी का कब्जा है. बोरियो विधानसभा से बीजेपी के विधायक ताला मरांडी है. चुनाव का बिगुल बजने वाला है लेकिन बोरियो विधायक ताला मरांडी के विरोध में बीजेपी के अंदर ही सुर उठने लगे हैं.

देखें पूरी खबर

नहीं करते कार्यकर्ताओं का सम्मान
बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि बोरियो विधायक ताला मरांडी को 2104 में जिताया. 5 साल का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है लेकिन क्षेत्र में जनता से मिलने के लिए एक बार भी नहीं आए और ना ही इन्होंने क्षेत्र में विकास का कोई काम किया है. ताला मरांडी को जिताने के बाद हम पछता रहे हैं, 5 साल पहले क्षेत्र में जो संमस्याएं थी और आज भी बरकरार है. उनका कहना है कि उनके आवास पर मिलने जाने पर भी हमें कभी सम्मान नहीं दिया जाता है.

ये भी पढ़ें-चतरा: बरसात में ग्रामीण सड़कों का बुरा हाल, सरकार नहीं दे रही ध्यान

दूसरे प्रत्याशी को टिकट दे बीजेपी
बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा कि यदि इस बार बीजेपी बोरियो विधायक ताला मरांडी को टिकट देती है तो हम जनता के सहयोग से वोट का बहिष्कार करेंगे. इतना ही नहीं दूसरे पार्टी के प्रत्याशी को वोट देंगे. यदि बीजेपी को अपना गढ़ बचाना चाहती है तो इस बार बोरियो से दूसरे प्रत्याशी को टिकट दे बीजेपी.

फिर से मांगा एक मौका
वहीं, विधायक ताला मरांडी ने कहा कि हमने 5 साल में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और आदिवासियों के हित में काम किया है. सरकार की हर एक योजना को धरातल पर लाने का प्रयास किया है. थोड़ी बहुत कमी रह गई है यदि जानता फिर से साथ देती है तो जो कमी रह गया है उसे पूरा करने का प्रयास करूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details