साहिबगंज: जिले में तीन विधानसभा सीटों मे से राजमहल और बोरियो में बीजेपी का कब्जा है. बोरियो विधानसभा से बीजेपी के विधायक ताला मरांडी है. चुनाव का बिगुल बजने वाला है लेकिन बोरियो विधायक ताला मरांडी के विरोध में बीजेपी के अंदर ही सुर उठने लगे हैं.
नहीं करते कार्यकर्ताओं का सम्मान
बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि बोरियो विधायक ताला मरांडी को 2104 में जिताया. 5 साल का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है लेकिन क्षेत्र में जनता से मिलने के लिए एक बार भी नहीं आए और ना ही इन्होंने क्षेत्र में विकास का कोई काम किया है. ताला मरांडी को जिताने के बाद हम पछता रहे हैं, 5 साल पहले क्षेत्र में जो संमस्याएं थी और आज भी बरकरार है. उनका कहना है कि उनके आवास पर मिलने जाने पर भी हमें कभी सम्मान नहीं दिया जाता है.