झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज: नदी में डूबे युवक का शव बरामद, 4 लाख मिलेगा मुआवजा - साहिबगंज में युवक नदी में डूबा

यास चक्रवात के दिन बोरियों की मोरंग नदी के तेज बहाव में बीते शुक्रवार को एक युवक जावेद अंसारी की नदी में डूबने से मौत हो गई थी. बीडीओ ने बताया कि जावेद के पिता को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी.

Disaster Management Department will give compensation to the relatives of the deceased in sahibganj
नदी में डूबे युवक का शव बरामद

By

Published : Jun 1, 2021, 6:46 AM IST

साहिबगंज: यास चक्रवात के दिन बोरियों की मोरंग नदी के तेज बहाव में बीते शुक्रवार को एक युवक जावेद अंसारी बह गया था. हालांकि दूसरे दिन युवक का शव नदी से बरामद हो गया. बीडीओ और सीओ ने मृतक जावेद के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में हुनर पर लॉकडाउन, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

बीडीओ ने बताया कि जावेद के पिता को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी. बीडीओ ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन के साथ कार्यालय में जमा कराना होगा.
बताया जाता है कि जिले में यास तूफान के दिन जावेद अंसारी अपने दोस्तों के साथ बोरियों के मरांग नदी में स्नान करने के लिए गया था. सभी दोस्त स्नान कर रहे थे. सभी को तैरना आता था, लेकिन जावेद को तैरना नहीं आता था. इसकी वजह से वह तेज धार में बह गया. 24 घंटे के बाद नदी से उसके शव को बरामद किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details