झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Sahibganj News: साहिबगंज में रेलवे पटरी पर मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

मेला देखने के लिए निकले युवक का शव संदेहास्पद परिस्थितियों में बरामद किया गया है. युवक का शव रेल पटरी के किनारे मिला है. वहीं सूचना मिलते ही दो-दो थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर केस की तफ्तीश कर रही है.

http://10.10.50.75//jharkhand/22-March-2023/jh-sah-02-shav-jh10026_22032023103631_2203f_1679461591_813.jpg
Dead Body Of Youth Recovered In Sahibganj

By

Published : Mar 22, 2023, 1:22 PM IST

साहिबगंज: जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के एमजीआर रेलवे लाइन पर संदेहास्पद परिस्थितियों में एक युवक का शव बरामद किया गया है. बुधवार की सुबह युवक का शव मिलने के बाद पूरे बरहेट इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव की पहचान बरहेट थाना क्षेत्र के कृष्णा रोड निवासी रिंकू दता (35) के रूप में की है. शव बरामद कर बरहेट थाना और रांगा थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है.

ये भी पढे़ं-Crime News Sahibganj: बेटे ने कई बार अपनी मां को चेताया था, फिर एक दिन... पढ़ें पूरी खबर

मृत युवक के शरीर पर नहीं मिले जख्म के निशानः वहीं रेलवे पटरी पर मिले मृत युवक के शरीर पर कहीं कटने या चोट के निशान नहीं हैं. बताया जाता है कि बुधवार अहले सुबह स्थानीय लोगों की नजर शव पर पड़ी. इसके बाद लोगों ने रांगा थाना की पुलिस को मामले की सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए.

घर से मेला देखने के लिए दोस्तों के साथ निकला था रिंकूः वहीं घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार युवक रिंकू दता अपने दोस्तों के साथ मेला देखने की बात कह कर घर से निकला था. वहीं रात को करीब 9:00 बजे के आसपास लोगों ने रिंकू को मेला में देखा था. युवक ने मेला देखने के दौरान फोन से अपने परिजनों से बातचीत भी की थी, लेकिन उसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा.

शव मिलने के बाद घर में मचा कोहरामः देर रात होने के बावजूद रिंकू के घर नहीं लौटने पर परिजन काफी चिंतित थे. उन्होंने रिंकू की रात में ही खोजबीन शुरू कर दी थी, लेकिन रात में कुछ पता नहीं चल सका था. वहीं बुधवार की सुबह रेलवे पटरी पर उसका शव मिलने की जानकारी मिली. वहीं यह दुखद खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं रांगा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल साहिबगंज भेज दिया है. पुलिस हत्या और खुदकुशी दोनों ही बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details