साहिबगंज:घंटों बीत जाने के बाद भी ओझा टोली घाट पर गंगा में डूबे किशोर अरुण राज का शव अब तक बरामद नहीं हो सका है. हालांकि स्थानीय मछुआरे और गोताखोर शव की तलाश कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन की तरफ से अब तक एनडीआरएफ की टीम को नहीं बुलाया गया है. वहीं अब तक शव नहीं मिलने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि जिला प्रशासन इस मामले में संवेदनशील नहीं है. नहीं तो देवघर से एनडीआरएफ की टीम सोमवार सुबह तक साहिबगंज पहुंच सकती थी.
ये भी पढे़ं-साहिबगंज में गंगा नदी पर अंतरराज्यीय फेरी सेवा फिर से चालू, मालवाहक जहाज हादसा के बाद हुआ था बंद
मंगलवार से जैक मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने वाला था अरुणःबताते चलें कि अरुण राज मंगलवार से मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने वाला था. वह देवघर में अपने रिश्तेदार के यहां रह कर परीक्षा की तैयारी कर रहा था. परीक्षा को लेकर उसके पिता उसे देवघर से साहिबगंज लाए थे. अरुण साहिबगंज के सकरीगली स्थित बीडी हाई स्कूल का छात्र था. इसी स्कूल में उसके पिता शिक्षक हैं. वहीं दो वर्ष पहले अरुण राज की मां की मौत हो गई थी.अरुण राज अपने पिता का इकलौता संतान था.
बुआ से पैसे लेकर अरुण निकला था किताब खरीदनेः घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार से सुबह अपनी बुआ से किताब खरीदने के लिए पैसे मांग कर वह बाजार की ओर निकला था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा. जब उसके पिता स्कूल से घर आए तो पुत्र की खोजबीन शुरू की.
गंगा घाट पर मिले अरुण के मोबाइल, कपड़े और चप्पलः वह अपने पुत्र को ढूंढते हुए गंगा घाट की तरफ पहुंचे तो वहां पर अपने पुत्र का घाट किनारे कपड़े और मोबाइल देखा. इस पर उन्हें शक हुआ कि कहीं न कहीं गंगा में स्नान करने के दौरान हादसा हो गया है. वहीं हादसे के बाद पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. वह अपने पुत्र को एक झलक देखने के लिए गंगा किनारे बैठे हैं. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे गए हैं. अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब तक गंगा से बालक अरुण राज का शव निकाल पाता है.
किशोर की खोजबीन जारी, एनडीआरएफ से ली जाएगी मददः इस संबंध में सदर ब्लाक के अंचलाधिकारी अब्दुस समद ने कहा कि किशोर की खोजबीन जारी है. एनडीआरएफ की टीम को बुलाया जा रहा है. उपायुक्त को मामले की सूचना दे दी गई है. घटना नगर क्षेत्र के ओझा टोली गंगा घाट पर हुई है.
ओझा टोली घाट पर अक्सर होते हैं हादसेः गौरतलब हो कि रविवार को गंगा में स्नान करने गए किशोर अरुण राज (14) डूब गया था. वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओझा टोली गंगा घाट पर स्नान करने के लिए गया था. वहीं पिता जब अपने पुत्र को ढूंढने निकले तो गंगा घाट के पास पुत्र का चप्पल, कपड़े और मोबाइल देखा. आसपास के लोगों ने बताया कि कुछ बच्चे गंगा में स्नान कर रहे थे. इससे प्रतीत होता है कि किशोर गंगा में स्नान करने के दौरान डूब गया है.बताते चलें कि ओझा टोली घाट पर पानी काफी गहरा है और करंट काफी अधिक है. इस कारण अक्सर घाट पर हादसे होते हैं.