झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हूल क्रांति के महानायक सिदो-कान्हू के छठे वंशज का खेत में मिला शव, सीएम ने लिया संज्ञान

हूल क्रांति के महानायक सिदो-कान्हू के छठे वंशज रामेश्वर मुर्मू का शव खेत में मिला है. बता दें कि सीएम ने भी इस घटना में संज्ञान लिया है और अपने विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को निर्देश दिया है कि परिजन यदि संतुष्ट नहीं तो मामले की सीआईडी से जांच कराएं.

dead Body of descendant of Sido Kanhu found in sahibganj, Dead body found in farm in sahibganj, crime news of sahibganj, साहिबगंज में सिदो कान्हू के छठे वंशज का शव मिला, साहिबगंज में खेत में मिला शव, साहिबगंज में अपराध की खबरें
परिजनों को दी गई आर्थिक सहायता

By

Published : Jun 18, 2020, 6:05 PM IST

साहिबगंज: हूल क्रांति के महानायक सिदो कान्हू के छठे वंशज रामेश्वर मुर्मू का शव खेत में मिला है. घटना के बाद परिजन सहित जिला प्रशासन सकते में है. परिजनों का कहना है कि रामेश्वर मुर्मू की हत्या की गई है.

जानकारी देते परिजन और एसपी

सीएम हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान

बता दें कि सूबे के मुखिया सीएम हेमंत सोरेन का ये विधानसभा क्षेत्र है. सीएम ने भी इस घटना में संज्ञान लिया है और अपने विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को निर्देश दिया है कि परिजन यदि संतुष्ट नहीं तो मामले की सीआईडी से जांच कराएं.

मामला दर्ज

जिला प्रशासन घटना की तह तक पहुंचने और अपराधी को पकड़ने के लिए दिन रात एक कर चुकी है. फिलहाल, डीडीसी की ओर से आर्थिक मदद और सूखा राशन मुहैया कराया गया है. परिजनों के लिखित शिकायत पर बरहेट थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-पांच राज्यों के 41 कोल ब्लॉक की नीलामी, 3 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, झारखंड के राजस्व में होगा इजाफा

गहनता से जांच

इधर, एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने कहा कि बरहेट थाना को गहराई से जांच का आदेश दिया गया है. बहुत जल्द पीएम रिपोर्ट आने के बाद अपराधी गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details