झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ETV BHARAT IMPACT: DDC ने दिया डॉक्टरों की कमिटी गठन का आदेश, हर 10 दिन में होगी वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य जांच - विसुसल

साहिबगंज में ईटीवी भारत ने वृद्धाश्रम रह रहे बुजुर्गों के स्वास्थ्य की पड़ताल की. इस दौरान पाया गया कि ज्यादातर बुजुर्गों की सेहत बेहद खराब है. ईटीवी भारत की इस खबर का संज्ञान लेते हुए डीडीसी ने तत्काल डॉक्टरों की एक कमिटी बनाकर बुजुर्गों के स्वास्थ्य जांच केआदेश दिए हैं.

DDC ने दिया डॉक्टरों की कमिटी गठन का आदेश

By

Published : Jul 4, 2019, 7:26 PM IST

साहिबगंज: पिछले दिनों सदर अस्पताल में खून की कमी से झूझ रहे दामोदर चौधरी की ईटीवी भारत के संवाददाता और सामाजिक लोगों के सहयोग से ब्लड देकर जान बचाई गई. इसके बाद उन्हें स्वस्थ्य होने पर वृद्धा आश्रम शिफ्ट कर दिया गया.

वीडियो में देखें पूरी खबर

जब ईटीवी भारत ने इन बुजुर्गो के स्वास्थ्य का हाल जाना, तो पता चला कि अक्सर इन बुजुर्गो का स्वास्थ्य खराब रहता है. कुछ ऐसे भी बुजुर्ग हैं जो चल नहीं पा रहे हैं. इन बुजुर्गों को अस्पताल ले जाने में बेहद मुश्किल हो रही है. इस बाबत उप विकास आयुक्त ने सिविल सर्जन को आदेश दिया कि डॉक्टर की कमिटी बनाकर हर 10 दिन में एक बार सभी वृद्धा आश्रम में रह रहे बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच हो और उनकी दवा का प्रबंध करें.

इसको लेकर सिविल सर्जन ने बताया कि डीडीसी से इस संदर्भ में बात हुई है. एक लेटर निर्गत किया जा रहा है. मैडम का लिखित रूप से आदेश मिलते ही स्थाई रूप से एक डॉक्टर की कमिटी बना दी जाएगी और दस-दस दिन पर ओल्ड एज होम में रह रहे सभी बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी जाएगी. जांच में मुख्य रूप से ब्लड प्रेशर, शुगर के साथ ही अन्य रोगों की भी जांच की जाएगी.

वहीं, वृद्धा आश्रम कोऑर्डिनेटर का कहना है कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि डीडीसी और सीएस की बदौलत एक स्थाई कमिटी बनेगी, जिससे सभी बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच होगी. उन्होंने ईटीवी भारत का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि बीमार बुजुर्ग को अस्पताल तक ले जाने में बहुत परेशानी होती थी, लेकिन अब आसानी हो जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details