झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Sahibganj News: मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाई गई साहिबगंज की लड़कियों से मिले डीडीसी, कहा- लड़कियों को सरकारी योजना से जोड़ा जाएगा

नौ लड़कियों को मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त करा कर साहिबगंज लाया गया है. साहिबगंज पहुंचने के बाद डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार ने लड़कियों से पूछताछ की. सारी बातें सुनने के बाद डीडीसी ने कहा कि रेस्क्यू की गई लड़कियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा और मानव तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

http://10.10.50.75//jharkhand/02-September-2023/jh-sah-03-humen-trefiking-jh10026_02092023123358_0209f_1693638238_732.jpg
DDC Met Human Trafficking Victims Girls

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 2, 2023, 3:31 PM IST

साहिबगंज:मानव तस्करी की शिकार लड़कियों को लेकर बाल संरक्षण इकाई की टीम साहिबगंज पहुंची. साहिबगंज की इन लड़कियों को दिल्ली और उसके आसपास क्षेत्र से मुक्त करा कर साहिबगंज लाया गया है. वहीं लड़कियों के साहिबगंज पहुंचने पर डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में इन बच्चियों से मुलाकात की. इस क्रम में लड़कियों ने डीडीसी से अपनी आपबीती बताई.

ये भी पढ़ें-Crime News Sahibganj: ह्यूमन ट्रैफिकिंग का शिकार होने से बच्चे, बाल कल्याण समिति ने अभिभावकों को सौंपा

साहिबगंज पहुंचने पर डीडीसी ने ली बच्चियों से जानकारीः लड़कियों ने डीडीसी को बताया कि कैसे वे सभी मानव तस्करों के चंगुल में फंसी और कैसे उन्हें दिल्ली ले जाया गया था. बरामद की गई लड़कियों को दिल्ली में विभिन्न क्षेत्रों में काम पर लगाया गया था. बताते चलें कि साहिबगंज की नौ लड़कियां वर्षों से दिल्ली में मानव तस्करों के चंगुल में फंसी हुई थीं. इन सभी लड़कियों की काउंसिलिंग मंथन स्वयंसेवी संस्था के द्वारा किया गया था. संस्था ने बताया कि समाज के ही लोग इन्हें बहला-फुसलाकर काम पर ले गए थे और पैसे का भुगतान भी नहीं करते थे. साथ ही इन लड़कियों को एजेंसियों को दे दिया जाता है. इस संबंध में उप विकास आयुक्त ने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर बाल कल्याण समिति पत्राचार करे. इस पर जिला प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा.

रेस्क्यू की गई लड़कियों को सरकारी योजना से जोड़ा जाएगाःडीडीसी प्रभात कुमार बरदियार ने कहा कि बेटियां हमारा मान-सम्मान हैं. इसकी रक्षा करना जिला प्रशासन का पहला कर्तव्य है. इसके अलावा डीडीसी ने कहा कि इन बच्चियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा और स्पॉन्सरशिप की व्यवस्था भी की जाएगी. वहीं इस संबंध में बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी ने कहा कि जो लड़कियां पढ़ाई की इच्छुक हैं उसका नामांकन स्कूल में कराया जाएगा और जो सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण लेना चाहती हैं उनके लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी.

मानव तस्करों को चिन्हित कर की जाएगी कार्रवाईःवहीं मामले में बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि मानव तस्करी की शिकार लड़कियों की काउंसलिंग रिपोर्ट के आधार पर थाना को जल्द ही पत्राचार कर काउंसलिंग रिपोर्ट दी जाएगी. साथ ही मानव तस्करी में जिन व्यक्तियों का नाम सम्मिलित है उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details