साहिबगज:72वें गणतंत्र दिवस को लेकर शहर का सिदो कान्हू स्टेडियम सज कर तैयार हो गया है. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. स्टेडियम में सुबह 9:00 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा. उपायुक्त रामनिवास यादव झंडोत्तोलन कर जिले वासियों को संबोधित करेंगे.
साहिबगंज: गणतंत्र दिवस को लेकर सिदो कान्हू स्टेडियम सज धजकर तैयार, उपायुक्त तिरंगे को देंगे सलामी - गणतंत्र दिवस में परेड
72वें गणतंत्र दिवस को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है. साहिबगंज का सिदो कान्हू स्टेडियम सज धजकर तैयार है. 26 जनवरी को सुबह 9 बजे उपायुक्त रामनिवास यादव झंडोत्तोलन कर जिले वासियों को संबोधित करेंगे.
![साहिबगंज: गणतंत्र दिवस को लेकर सिदो कान्हू स्टेडियम सज धजकर तैयार, उपायुक्त तिरंगे को देंगे सलामी dc-will-flag-hoisting-on-republic-day-at-sido-kanhu-stadium-in-sahibganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10380901-thumbnail-3x2-ss.jpg)
कान्हू स्टेडियम सज धजकर तैयार
इसे भी पढे़ं: सीएम हेमंत का ऐलान, हर जिला में खुलेगा CBSE बोर्ड स्कूल
गणतंत्र दिवस में परेड को लेकर सिदो कान्हू स्टेडियम में एनसीसी, होमगार्ड सहित पुलिस बल ने अंतिम रिहर्सल किया. 26 जनवरी को 9:00 सभी टुकड़ियां तिरंगे को सलामी देगें. कार्यक्रम को देखने के लिए आने वाले लोगों को बैठने की जिला प्रशासन ने बेहतर व्यवस्था की है. गणतंत्र दिवस के मौके पर कई झांकियां सिदो कान्हू स्टेडियम में निकाली जाएगी.