झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज: बाढ़ में डूबा दियारा क्षेत्र, डीसी ने किया गांव का दौरा - साहिबगंज न्यूज

साहिबगंज का दियारा क्षेत्र बाढ़ में डूबा हुआ है. उपायुक्त और वरीय पदाधिकारियों ने इलाके का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से मुलाकात की. पदाधिकारियों ने बाढ़ में किसानों को हुए नुकसान का भी आंकलन किया.

dc visits flood affected areas in sahibganj
साहिबगंज: बाढ़ में डूबा दियारा क्षेत्र, डीसी ने किया गांव का दौरा

By

Published : Aug 14, 2021, 7:16 PM IST

साहिबगंज:बाढ़ की चपेट में आए गांवों का उपायुक्त और वरीय पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त बाढ़ प्रभावित दियारा क्षेत्रों में ग्रामीणों से मिलने पहुंचे. जहां ग्रामीणों से बातचीत करते हुए उन्हें प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

इसे भी पढ़ें-साहिबगंज में बाढ़ से बचाव पर मंथन, डीसी ने पदाधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

रामनिवास पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, अनुमंडल पदाधिकारी और अंचलाधिकारी की ओर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया गया. उपायुक्त समेत सभी वरीय पदाधिकारियों ने यह भ्रमण कार्यक्रम सकरी स्थित समदा घाट से शुरू किया जहां सभी ने रामपुर, गदाई, करगिल, डोंगरी, हाजीपुर पश्चिम और अन्य दियारा क्षेत्रों में पड़ने वाले गांव का मुआयना किया. मुआयने के दौरान उपायुक्त ने दियारा क्षेत्रों में वैसे घर जिनमें पानी प्रवेश कर चुका है, उन ग्रामीणों से बातचीत की. साथ ही उन्होंने सभी ग्रामीणों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की.

देखें पूरी खबर

उपायुक्त ने क्या कहा?

वहीं, उपायुक्त रामनिवास यादव (Deputy Commissioner Ram Niwas Yadav) ने बाढ़ से हुए नुकसान का भी जायजा लिया. सभी वरीय पदाधिकारियों ने बाढ़ के दौरान किसानों को हुए फसल नुकसान का भी आंकलन किया. उन्होंने प्रभावित हुए सभी परिवारों से कहा कि जिला प्रशासन उनकी मदद के लिए सदैव तत्पर है. रामनिवास यादव ने ग्रामीणों से कहा कि जिला प्रशासन की ओर से उनकी सहायता के लिए राहत शिविरों की स्थापना की गई है जहां पर उनके भोजन एवं रहने की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही उन्होंने यह बताया कि उनके पशुओं की सुरक्षा के लिए भी जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है. पशुओं के चारे, दवा इत्यादि की व्यवस्था की गई है. इसलिए वह यहां से सुरक्षित स्थलों पर जाएं.

बाढ़ से नुकसान का जायजा

प्रशासन ने की नाव की व्यवस्था

उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए नाव की व्यवस्था भी की गई है. अपने भ्रमण के दौरान उपायुक्त राम निवास यादव ने ग्रामीणों की समस्या से रूबरू होते हुए उनकी सभी समस्याओं के निपटारे के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान उपायुक्त वैसे स्थान, जहां बोट के माध्यम से पहुंचना संभव नहीं था वहां टिन से बने नाव के माध्यम से गए और लोगों से मिलते हुए उन्हें तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए जिला प्रशासन नाव भी मुहैया कराएंगे.

उपायुक्त और वरीय पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण

इसे भी पढ़ें-साहिबगंज के रिहायशी इलाकों में घुसा गंगा का पानी, बाढ़ का खतरा

गंगा के जलस्तर बढ़ोतरी पर एक नजर
(1) गंगा का खतरे की निशान(m)- 27.25 है
(2) वार्निंग लेवल(m)- 26.25 है
(3) वर्तमान लेवल(m)-28. 52 है, समय- सुबह 6 बजे तक
(4) बक्सर से लेकर फरक्का तक गंगा नदी की स्थिति पर एक नजर इस प्रकार है.
बक्सर- स्थिर, पटना_ बढोतरी, गांधी घाट- बढ़ोतरी, हाथीदह- बढ़ोतरी, मुंगेर-बढ़ोतरी, भागलपुर- बढ़ रहा है , कहलगांव- बढ़ रहा है, साहिबगंज- बढ़ोतरी और फरक्का(मुर्शिदाबाद,प.ब.)- गंगा स्थिर है.
आज गंगा रेड जोन से(m) 01.27 उपर से बह रही है
पूर्वानुमान है कि 15 अगस्त को गंगा रेड जोन से 28.76 मीटर तक पहुचने का संकेत है. यानी रेड जोन से(m) 1.51 उपर से बहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details