झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

उपायुक्त ने अर्धनिर्मित भवन का लिया जायजा,  ईवीएम मशीन के लिए बनाया जाएगा स्ट्रॉंग रूम - साहिबगंज में विधानसभा चुनाव की तैयारी

साहिबगंज में बन रहे स्ट्रॉंग रूम भवन का जायजा जिला उपायुक्त ने लिया. उन्होंने भवन निर्माण करवा रहे इंजीनियरों को सात दिनों में भवन को पूरी तरह तैयार कर जिला प्रशासन को सौंपने का निर्देश दिया है.

ईवीएम मशीन के लिए बनाया जाएगा स्ट्रॉग रूम

By

Published : Oct 10, 2019, 1:43 PM IST

साहिबगंज: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन रेस हो चुका है. तीन विधानसभा चुनाव के लिए स्ट्रॉंग रूम का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसका जायजा जिला उपायुक्त ने लिया, जहां चुनाव के बाद ईवीएम मशीन रखा जाएगा.

देखें पूरी खबर

उपायुक्त ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2019 को देखते हुए समाहरणालय प्रांगण में बन रहे तीन मंजिला नए भवन का जायजा लिया गया. उन्होंने कहा कि इसी भवन में ही ईवीएम, वीवीपैट रखने की व्यवस्था की गई है. वोटों की गिनती भी इसी भवन में करवाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:-विधानसभा चुनाव 2019ः राजमहल विधायक ने गिनाई उपलब्थियां, विपक्ष ने कहा-नहीं किया काम

उपायुक्त राजीव रंजन ने जानकारी दी कि इस नए भवन को बना रहे इंजीनियरों को 7 दिनों तक में पूरी तरह से तैयार कर जिला प्रशासन को सौंपने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवा लिया गया है, अब जिला प्रशासन आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details