झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर: राशन कार्डधारी की समस्या को DC ने गंभीरता से लिया, जांच और कार्रवाई का दिया आदेश - आदिवासी महिला को मिला न्याय

साहिबगंज में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. बता दें कि पीड़ित आदिवासी महिलाओं को राशन डीलर राशन देने के बदले अपशब्द का इस्तेमाल करता था. वहीं, ईटीवी भारत इनकी आवाज बनी और खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की गई, जिसके बाद तीन गांव से आई हुई आदिवासी महिलाओं को इंसाफ मिला.

DC took action for problem of tribal ration card holder in sahibganj
आदिवासी महिला

By

Published : Jan 18, 2020, 10:51 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 11:47 PM IST

साहिबगंज: जिले में ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर देखने को मिला है. बता दें कि आदिवासी समाज के लोगों पर राशन डीलर राशन के बदले अपशब्द का इस्तेमाल करता था और मारने की धमकी देता था. आदिवासी महिला राशन डीलर तरेशा हांसदा के खिलाफ कार्रवाई करने और कोटा को रद्द करने की मांग कर रहे थी. जिसके बाद जिले के उपायुक्त ने सबसे पहले ईटीवी भारत की खबर को देखा और जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जांच टीम गठित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया.

देखें पूरी खबर

पतना प्रखंड के पीड़ित आदिवासी का कहना है कि राशन डीलर सभी कार्डधारी ग्रामीणों को राशन नहीं दे रहा था और अपशब्द का इस्तेमाल करने पर उतर चुका था. सभी कार्डधारी को राशन हड़प लेता था और मारने की धमकी देता था. इसके बाद दर्जनों पीड़ित आदिवासी कार्डधारी उपायुक्त से मिले और अपनी समस्या को बताया कि राशन डीलर तरेशा हांसदा पर कार्रवाई की जाए और उनका लाइसेंस सीज करने का मांग किया.

ये भी देखें- ग्रामीणों ने की DC से राशन डीलर की शिकायत, कहा- राशन नहीं देते, करते हैं गाली-गलौज, की लाइसेंस सीज करने की मांग

ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में भी शिकायत करने पर डीलर तरेशा हांसदा का लाइसेंस रद्द हो गया था और दूसरे जगह बहुत अच्छा से राशन मिल रहा था लेकिन एक बार फिर अपना लाइसेंस जिला से रिनुअल करा कर राशन दुकान ले लिया और अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा था. एक बार फिर ग्रामीणों के राशन हड़पने पर उतर चुका है.

Last Updated : Jan 18, 2020, 11:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details