झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में टॉप किए स्टूडेंट्स का सम्मान, डीसी समेत आलाधिकारियों ने की उज्जवल भविष्य की कामना - result in Sahibganj

साहिबगंज में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में टॉप किए स्टूडेंट्स (DC rewarded topper students) सम्मानित किए गए हैं. डीसी राम निवास यादव (Sahibganj DC Ram Niwas Yadav) ने इन बच्चों को पुरस्कृत किया. साथ ही उन्हें उज्जवल भविष्य की कामना की.

DC rewarded topper students in Matric and Inter result in Sahibganj
साहिबगंज

By

Published : Jun 23, 2022, 9:29 AM IST

साहिबगंज: जिला के नौनिहालों को वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. जिला में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को उपायुक्त राम निवास यादव ने टॉपर स्टूडेंट्स का सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में मैट्रिक रिजल्ट में स्टेट टाॅपर बना जमशेदपुर का अभिजीत, अभाव से उबरकर हासिल किया मुकाम


इस अवसर पर उपायुक्त यादव ने छात्रों को बुके एवं उपहार देकर उनका मनोबल बढ़ाया. उपायुक्त ने छात्रों के मेहनत एवं लगन की सराहना करते हुए आगे भी ऐसी प्रतिभा को प्रदर्शित कर क्षेत्र और राज्य का मान बढ़ाने की शुभकामनाएं दी. साहिबगंज में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में टॉपर स्टूडेंट्स का सम्मान बुधवार को डीसी ऑफिस में किया गया. इस दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को पुरस्कृत किया. सभी को पुलिस अधीक्षक रंजन किस्पोट्टा एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश झा द्वारा आशीर्वचन दिया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई.

छात्रा को सम्मानित करते डीसी
इस मौके पर उपायुक्त समेत सभी पदाधिकारियों ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया एवं कहा कि आप इसी प्रकार जिले का नाम राज्य भर में रोशन करते रहे एवं आगे देश का नाम भी रोशन करें. उन्होंने कहा कि आप सभी ने परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है इसी का नतीजा है कि आज आप अव्वल स्थान पर हैं. अपनी इस मेहनत को ऐसे ही बरकरार रखें और जिंदगी में आला से आला मुकाम हासिल करें. इस मौके पर शिक्षा विभाग के एडीपीओ आशीष कुमार मीडिया कर्मी एवं अभिभावक उपस्थित रहे.
छात्रा को सम्मानित करते अधिकारी

दसवीं की परीक्षा में जिला टॉपरः मैट्रिक की परीक्षा में जिला से कोटलपोखर उच्च विद्यालय की रितिका कुमारी भगत ने 479 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं राधानगर उच्च विद्यालय की अंजली कुमारी ने 477 अंक प्राप्त कर दूसरा, उधवा हाई स्कूल की नासरीन तैयब ने 476 अंक प्राप्त कर तृतीय एवं जूही बोना उच्च विद्यालय के कासिम कमर ने 457 अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है.

12वीं की परीक्षा में जिला स्तर पर साइंस टॉपरः इंटरमीडिएट परीक्षा साइंस परिणाम घोषित हो चुका हैं. जेके हाई स्कूल राजमहल के आदित्य कल्याण कांत ने 474 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है. इसी स्कूल के हंशराज शंकर ने 473 अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं साहिबगंज कॉलेज की आन्या कुमारी ने 462 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है.

छात्रा को सम्मानित करते अधिकारी

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से दसवीं की टॉपर छात्राएंः कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की दसवीं की परीक्षा में बरहरवा केजीवीके की नाजनीन खातून 439 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बोरियो की बंदना कुमारी 437 अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं उधवा कस्तूरबा गांधी की लक्ष्मी कुमारी 432 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहीं.

साहिबगंज से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट की टॉपर छात्राएंः कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय साहिबगंज की तेरेसा सोरेन 382 अंक के साथ प्रथम स्थान पर रहीं. इसी विद्यालय की सरिता मरांडी 373 अंकों के साथ द्वितीय एवं इसी विद्यालय की जानकी कुमारी को 372 अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details