साहिबगंज: जिले के समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रामनिवास के यादव की अध्यक्षता में कौशल विकास योजनाओं की समीक्षा की गई. इस बैठक में उपायुक्त ने कृषि विज्ञान केंद्र से संचालित की जाने वाली कौशल प्रशिक्षण योजना की भी समीक्षा की. इस दौरान मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन एवं अन्य योजनाओं को लेकर आयोजित की गई प्रशिक्षण गतिविधियों की जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें- पुराने बिल्डिंग में शिफ्ट होंगे किराया वाले सरकारी ऑफिस, सरकारी भवनों की होगी अलग पहचान
ग्रामीणों को प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़ने का संकल्प
उपायुक्त ने ग्रामीण महिलाओं एवं ग्रामीणों को प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़ने का निर्देश दिया. जेएसएलपीएस से संचालित हो रही योजनाओं से जुड़कर चप्पल निर्माण कर रहीं महिलाओं की मदद के भी निर्देश दिए. उपायुक्त ने बनाए जा रहे चप्पल-जूता में अधिक सुधार करने के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिलाने एवं उनकी बिक्री करवाने का निर्देश दिया. साथ ही प्रधानमंत्री कौशल योजना से लगभग 200 बच्चों को कौशल विकास प्रशिक्षण देने का संकल्प लिया.