झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज: उपायुक्त ने तैयार कराए जा रहे फॉसिल्स पार्क का किया निरीक्षण, म्यूजियम की भी ली जानकारी

साहिबगंज जिले में उपायुक्त ने तैयार कराए जा रहे फाॅसिल्स पार्क का निरीक्षण किया. इस दौरान यहां ठहराव की व्यवस्था और म्यूजियम की जानकारी ली.

dc-ramniwas-yadav-inspects-fossils-park-in-sahibganj
फॉसिल्स पार्क का निरीक्षण

By

Published : Oct 29, 2020, 7:08 AM IST

साहिबगंज:उपायुक्त रामनिवास यादव और वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पलिवाल ने मंडरो प्रखंड स्थित गुर्मी पहाड़ पर बन रहे फाॅसिल्स पार्क का निरीक्षण किया. यहां दूर दराज से फाॅसिल्स पार्क देखने आने वाले लोगों के लिए ठहराव और म्यूजियम के बारे में जानकारी ली.

देखें पूरी खबर


फाॅसिल्स पार्क का विकास
उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया की यहां पर म्यूजियम बनना है. यहां फाॅसिल्स पार्क का विकास भी किया जाएगा. इसके बारे में भी जानकारी ली गई है. वहीं डीएफओ विकास पलिवाल ने कहा की फाॅसिल्स को संरक्षित करना हम लोगों का दायित्व है. यहां पर फाॅसिल्स पार्क का निर्माण होने से दूर दराज से लोग फाॅसिल्स देखने आएंगे. इससे यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा. लोग छोटी दुकान खोल कर पैसा कमा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-चाईबासाः किसान गोष्टी का आयोजन, किसानों को बांटा गया अनाज और बीज

इस मौके पर मंडरो बीडीओ श्रीमान मरांडी, सीओ सुनीता किस्कु, वन रक्षी अखिलेश मरांडी, पप्पु यादव, राजस्व कर्मचारी अयोध्या प्रसाद साह आदि लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details