साहिबगंज: मुख्यमंत्री उत्कृष्ठ विद्यालय के रूप में चयनित बीडी उच्च विद्यालय सकरीगली का मंगलवार को साहिबगंज डीसी राम निवास यादव ने औचक निरीक्षण किया. यहां डीसी ने बच्चों से बात की.
इसे भी पढ़ें- Dhanbad News: पुलिस ने लगाई छात्राओं की पाठशाला, सामाजिक कुरीतियों और साइबर क्राइम के प्रति किया जागरूक
उत्कृष्ट विद्यालय में अध्ययन अध्यापन कार्य एवं मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेने उपायुक्त रामनिवास यादव +2 भागियामारी दामिन उच्च विद्यालय सकरीगली पहुंचे. जहां उन्होंने विद्यालय में शिक्षक एवं छात्रों की उपस्थिति की जानकारी ली. वहीं उन्होंने मूलभूत सुविधा, क्लासरूम की स्थिति का भी निरीक्षण किया. इसी क्रम में डीसी ने छात्र-छात्राओं से उनके अध्ययन अध्यापन कार्यों से संबंधित जानकारी ली. उन्होंने बच्चों से जाना कि उनका सिलेबस कितना हुआ है, उनकी आगामी परीक्षाओं की तैयारी कैसी चल रही है. जबकि बच्चों से कक्षा के दौरान पढ़ाई जाने वाले विषयों संबंधित सवाल भी पूछे. इस बीच उपायुक्त ने बच्चों को अध्ययन कार्यों को गंभीरता से लेने के लिए कहा.
डीसी ने छठी, सातवीं, नवमी और 12वीं वर्ग के बच्चों की कक्षा लेते हुए उन्हें विषयों के कांसेप्ट को समझाया. उन्होंने कहा कि अगर आपका कांसेप्ट क्लियर रहता है तो आपको पढ़ाया गया टॉपिक हमेशा याद रहेगा. नवम कक्षा के छात्रों से बातचीत के क्रम में उन्होंने छात्रों से कहा कि वह पुनः एक माह बाद विद्यालय आएंगे जहां जियोग्राफी से संबंधित चैप्टर से प्रश्न पूछेंगे. वहीं उन्होंने कमजोर बच्चों को और मेहनत करने तथा शारीरिक रूप से कमजोर बच्चों को पौष्टिक भोजन लेने को भी कहा.
बता दें कि साहिबगंज से चार विद्यालयों को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चयनित किया गया है. जहां सभी विद्यालयों में सीबीएसई पैटर्न पर अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी. जबकि इन विद्यालय में स्मार्ट क्लासरूम, लाइब्रेरी, कंप्यूटर शिक्षा, साइंस लैब की सुविधा भी उपलब्ध होगी.