साहिबगंजः जिला में बुधवार रात उपायुक्त की अगुवाई में एसडीओ, डीटीओ, डीएमओ सहित कई टीम सदर प्रखंड के समदा गंगा घाट पहुंची. जहां उन्होंने अवैध रूप से लोड हो रहे नाव पर चिप्स, गिट्टी को बरामद किया गया. वहीं 7 नाव और 4 लोगों को भी पकड़ा गया है. छापामारी के दौरान एक पमसेट, 50 लीटर डीजल, 1 हजार सेफ्टी चिप्स बरामद किया गया है.
उपायुक्त की अगुवाई में समदा घाट पर छापेमारी, 7 नाव सहित 4 लोग गिरफ्तार - साहिबगंज में समदा गंगा घाट पर छापेमारी
साहिबगंज में उपायुक्त राम निवास यादव ने एसडीओ, डीटीओ, डीएमओ सहित कई टीम के साथ सदर प्रखंड के समदा गंगा घाट पर छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने अवैध रूप से लोड हो रहे नाव पर चिप्स, गिट्टी बरामद किया. इसके साथ ही 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें-ऑनलाइन नहीं लिखित ही होगी, बोर्ड परीक्षा को लेकर CBSE का बड़ा ऐलान
जिला टास्क फोर्स को एक्टिव कर कार्रवाई का निर्देश
उपायुक्त राम निवास यादव ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि समदा गंगा घाट पर अवैध तरीके से नाव पर गिट्टी, चिप्स लोड कर रातों रात मनिहारी के लिए निकाला जाता है. इस घाट पर नाव माफिया निडर होकर काम कर रहे थे. इसके साथ ही राजस्व को चुना लगा रहा थे. अवैध रूप से चल रहे काम पर लगाम लगेगी, चाहे गंगा के रास्ते चिप्स जाने की बात हो या क्रेसर या माईंस हो. जिला टास्क फोर्स को एक्टिव कर कार्रवाई का निर्देश दिया जाएगा. जिला में नाव माफिया का मनोबल काफी बढ़ गया था. कुछ-कुछ ऑफिसर और राजनेताओं की शह पर धड़ल्ले से अवैध कारोबार किया जा रहा था.