झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज: DC ने शहर का किया निरीक्षण, अतिक्रमण कर बनाए गए दुकानों को हटाने का दिया निर्देश - साहिबगंज में दुकानों को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश

साहिबगंज डीसी ने रविवार को शहर के रेलवे स्टेशन, पटेल चौक और हाट बाजार का निरिक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन के पास अतिक्रमण कर बनाए गए दुकानों को तत्काल हटाने का निर्देश दिया.

DC ordered to remove encroached shops in Sahibganj
शहर का निरीक्षण करते डीसी

By

Published : Apr 18, 2021, 8:12 PM IST

साहिबगंज: जिले में कोरोना संक्रमण का रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इसे लेकर रविवार को उपायुक्त राम निवास यादव और अनुमंडल पदाधिकारी पंकज साव ने शहर के रेलवे स्टेशन, पटेल चौक और हाट बाजार का निरिक्षण किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-सरायकेला: उम्रदराज लोगों के लिए दो दिवसीय कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत, डीसी ने लिया जायजा

दुकानों को तत्काल हटाने का निर्देश
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाए गए दुकानों को तत्काल हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि स्टेशन परिसर के आसपास अतिक्रमण कर बनाए गए दुकानों पर हमेशा भीड़-भाड़ लगी रहती है. इस कारण उसे यहां से शिफ्ट कराया जा रहा है. उपायुक्त ने बताया कि रेलवे परिसर के 100 मीटर के अंदर अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को फिलहाल बंद करा दिया गया है. इसके अलावा आने जाने वाले व्यक्तियों का सैंपल कलेक्शन कर उनका कोविड जांच किया जा रहा है, जिससे संक्रमित पाए जाने पर मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग आसान हो जाए.

संक्रमण बढ़ने की संभावना
उपायुक्त ने कहा कि स्टेशन के बाहर दर्जनों दुकानें अतिक्रमण कर अवैध रूप से चलाई जा रही है और कोविड काल में इन दुकानों पर यात्री भी सामान खरीदने के लिए आते हैं और शहरवासी भी इसी दुकान पर आते हैं, जिससे संक्रमण बढ़ने की आशंका है. इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details