साहिबगंज: जिले में चक्रवाती तूफान यास से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. वहीं दूसरी तरफ शहर के कई इलाकों में पानी प्रवेश कर जाने से लोगों की परेशानी भी बढ़ी हैं. शहर की कई दुकानों में पानी घुस जाने से करोड़ों रुपये का नुकसान व्यापारियों को हुआ है.
ये भी पढ़े-yaas effect in shaibganj: चक्रवाती तूफान यास का दिखा व्यापक असर, कई गांवों में घुसा पानी
उपायुक्त ने खुद मोर्चा संभाला
जिसके बाद लोगों ने जब व्हाट्सएप में समस्या डाली तो खुद उपायुक्त रामनिवास यादव ने मोर्चा संभाला. उपायुक्त ने गंभीरता को देखते हुए भारी बारिश में घूम-घूम कर पूरा नजारा देखा और लोगों का आश्वासन दिया कि जल्द सीवरेज सिस्टम को दुरुस्त कर लिया जाएगा और आगे से इस तरह की परेशानी नहीं होगी. बता दें कि NH-80 पर पूरा पानी भर गया है.
सांसद कर चुके हैं उपायुक्त की तारीफ
जिस तरीके से खुद उपायुक्त पानी में उतरकर लोगों की समस्या जान रहे हैं. ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही इसका समाधान होगा. बता दें कि उपायुक्त रामनिवास यादव अपनी कुशल कार्यप्रणाली को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. पिछले दिनों शहर में ऑक्सीजन प्लांट एवं मैनीफोल्ड के उद्घाटन में राजमहल सांसद ने मुख्यमंत्री से उपायुक्त के कार्यों की सराहना की थी. सांसद ने कहा था कि उपायुक्त के कार्यकाल में जिले में विकास हुआ है.