साहिबगंज: उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी राम निवास यादव ने बुधवार को सदर अस्पताल के कोविड वार्ड का खुद पीपीई किट पहनकर निरीक्षण किया. उनके साथ सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार और डॉ मोहन पासवान ने भी पीपीई किट पहनकर सदर अस्पताल के कोविड वार्ड का निरीक्षण किया.
साहिबगंज: डीसी ने PPE किट पहन कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायजा - साहिबगंज कोरोना अपडेट
साहिबगंज में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने सदर अस्पताल के कोविड वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने सभी पैरा मेडिकल स्टॉफ को रोस्टर वार 24 घंटे डयूटी करने का निर्देश दिया. कोविड वार्ड के खराब AC को भी ठीक करने का निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिया.
ये भी पढ़ें-लापरवाही: बसों से भर-भरकर दूसरे राज्यों से आ रहे हैं लोग, स्टैंड में कोरोना जांच की व्यवस्था नहीं
इस दौरान कोविड वार्ड में प्रतिनियुक्त सभी कंसल्टेंट उपस्थित थे. उन्होंने मरीजों की सही से देखभाल करने का निर्देश दिया. साथ ही दो वेंटिलेटर को भी हमेशा रखने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सभी पारा मेडिकल स्टॉफ को रोस्टर वार 24 घंटे डयूटी करने का निर्देश दिया. कोविड वार्ड के खराब AC को भी ठीक करने का निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिया.
उपायुक्त ने कहा कि अनुमंडल अस्पताल राजमहल में 50 बेडों में और सदर अस्पताल साहिबगंज में 25 बेडों में पाइपलाइन से एसोर्ड ऑक्सीजन सप्लाई को अगले सात दिनों में स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोविड अस्पताल राजमहल में गर्मी को देखते हुए और मरीजों की मांग पर सदर विधायक साहिबगंज की मद से 3 एसी लगवाने का निर्देश दिया गया है, जिसे मंगलवार को लगा दिया गया है.