साहिबगंज:उपायुक्त राम निवास यादव ने शुक्रवार की शाम बोरियो प्रखंड स्थित बांझी में निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने बोरियो के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अभियंता समेत योजना से जुड़े अन्य पदाधिकारियों को कई अहम दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बांझी तालाब के समीप कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कार्यक्रम के पूर्व सभी तैयारियां दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें-Sahibganj in Delta Ranking: नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में साहिबगंज प्रथम, लगातार दूसरी बार बनाई जगह
सरोवर के किनारे पौधरोपण कराने और सौंदर्यीकरण कराने का निर्देशःनिरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी से तालाब के आसपास पौधरोपण करने, बैठने की समुचित व्यवस्था करने और तालाब को आकर्षक बनाने के लिए डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया.
Sahibganj News: साहिबगंज में अमृत सरोवर योजना का उपायुक्त ने किया निरीक्षण, पदाधिकारियों को तालाब के किनारे पौधरोपण कराने का दिया निर्देश - Amrit Sarovar In Sahibganj
साहिबगंज में केंद्र सरकार की योजना के तहत अमृत सरोवर का निर्माण कराया जा रहा है. जिसका जायजा साहिबगंज के उपायुक्त राम निवास यादव ने लिया. इस दौरान उन्होंने मौजूद पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.
सरोवर के निर्माण से आसपास के किसानों को सिंचाई में होगी सुविधाः बताते चलें कि बांझी स्थित तालाब को सिंचाई की दृष्टिकोण से विकसित किया गया है. तालाब के निर्माण से आस-पास के गांव के किसानों को सिंचाई करने में सुविधा मिलेगी. साथ ही इससे भूमिगत जल भी रिचार्ज होगा. बरसात के मौसम में तालाब में पानी ठहरेगा, जो सालोंभर इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसी तर्ज पर साहिबगंज के अन्य प्रखंडों में भी अमृत सरोवर का निर्माण किया जाएगा.
साहिबगंज में 83 अमृत सरोवर बनाने का है लक्ष्यः गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने भूमिगत जल को सामान्य करने के लिए हर जिले को आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर 75- 75 अमृत सरोवर बनाने का निर्देश दिया था. इस कड़ी में साहिबगंज में 83 अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अभी तक जिले में 43 अमृत सरोवर बनाया गया है, ताकि वर्षा के जल को संचयन किया जा सके.
15 अगस्त तक काम पूरा करने का टारगेटः 15 अगस्त तक जिला प्रशासन ने अमृत सरोवर निर्माण पूरा करने का टारगेट रखा है. इसी कड़ी में बांझी स्थित अमृत सरोवर का निर्माण कराया गया है. जिसका उपायुक्त ने शुक्रवार की देर शाम निरीक्षण किया.