साहिबगंज:कोरोना की दूसरी लहर राज्य और जिला प्रशासन की नींद उड़ा चुकी है लगातार कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार बैठक कर आज से सभी जिला में कोरोना से बचने के लिए आवश्यक गाइडलाइन जारी किया है जो 30 अप्रैल तक लागू रहेगा.
ये भी पढ़ें-झारखंड में वैक्सीन की किल्लत खत्म, कोवैक्सीन की पहुंची खेप, पढ़ें रिपोर्ट
कोविड वैक्सीनेशन स्पेशल ड्राइव
समाहरणालय सभागार में डीसी ने स्वास्थ्यकर्मी, जिला के तीनों एसडीपीओ सहित सभी थाना प्रभारी के साथ एक अहम बैठक बुलायी. इस बैठक में आज से राज्य सरकार के गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी किया गया है कि कोविड वैक्सीनेशन स्पेशल ड्राइव चलाकर अधिक से अधिक लोगों को टीका दिलाएं. बंगाल और बिहार बॉर्डर से आने वाले यात्री पर कड़ी नजर रखें, सभी का कोविड जांच करें.
ये भी पढ़ें-राजधानी रांची की जनता कोरोना को लेकर जागरूक, रात 8 बजते ही गिरने लगे दुकानों के शटर
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश
डीसी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों को फेरी सेवा घाट से नाव से आर पार करने का आदेश जारी करें. उन्होंने निर्देश दिया कि रात्रि के 8:00 बजे के बाद सभी दुकानें बंद होनी चाहिए. पार्क, रेस्तरां बंद होने के निर्देश दिए गए. सार्वजनिक स्थल पर 5 से अधिक व्यक्ति इकठ्ठा न हों और कहा कि मास्क नहीं पहने वाले लोगों पर सख्ती से करवाई करें क्योंकि कोरोना का प्रसार कम से कम हो इसको सुनिश्चित करना है.