झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंजः वैक्सीनेशन को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स के साथ DC ने की बैठक - साहिबगंज में टास्क फोर्स की बैठक

साहिबगंज उपायुक्त ने कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स के साथ बैठक की. उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी अपने अधीनस्थ स्वास्थ्यकर्मियों का ड्यूटी रोस्टर बनाकर जिला नियंत्रण कक्ष को भेजना सुनिश्चित करें.

Task Force meeting in Sahibganj
साहिबगंज में टास्क फोर्स की बैठक

By

Published : Apr 18, 2021, 1:00 PM IST

साहिबगंजः उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में कोविड-19 वैक्सीनेशन की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी अपने अधीनस्थ स्वास्थ्यकर्मियों का ड्यूटी रोस्टर बनाकर जिला नियंत्रण कक्ष को भेजना सुनिश्चित करें, ताकि जिला स्तर से उनकी निगरानी की जा सके.

ये भी पढ़ें-राजधानी में कोरोना के 1410 मामले, प्रदेश में 3838 नए मरीज, शनिवार को 30 की हुई मौत

उपायुक्त ने कहा कि शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका और जेएसएलपीएस के सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में एक मार्च के बाद हुए मृत्यु की जांच उसके कारण के साथ जल्द रिपोर्ट देना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही डीसी ने वैक्सीनेशन की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा अपने-अपने प्रखंडों में माइकिंग की और से प्रचार-प्रसार करें. उन्होंने जनसंपर्क विभाग को भी वैक्सीनेशन के सुरक्षित होने संबंधित प्रचार-प्रसार और कोविड-19 जांच के होर्डिंग सभी प्रखंडों में लगाने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details