साहिबगंज: अनलॉक 5 में पल्स पोलियो अभियान का दूसरा चरण है, रविवार को यह कार्यक्रम शुरू होगा, जो तीन दिन तक चलेगा. इस अभियान को सफल बनाने को लेकर उपायुक्त ने सभी सुपरवाइजर, डॉक्टर, बीपीएम और बीडीओ के साथ बैठक कर उन्हें टास्क दिया है. साथ ही 0 से 5 साल तक का बच्चा छूटें नही, इसके लिए कड़े दिशा निर्देश दिए हैं
पदाधिकारियों को लगाई फटकार
उपायुक्त ने अपने पदाधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि बच्चे, डॉक्टर, आंगनबाड़ी सेविका और वॉलेंटियर की उपस्थिति अनिवार्य रूप से हो इसके लिए शुक्रवार को मीटिंग कर एक रिपोर्ट दें. गांव-गांव और शहर में माइकिंग से प्रचार प्रसार करें.