साहिबगंजः जिले में ठंड काफी बढ़ चुकी है. इसका सीधा असर उन मजदूर और बेसहारा लोगों पर पड़ता रहा है, जो दिन भर काम करके रेलवे स्टेशन और चौक चौराहों पर अपना गुजारा करते हैं. इसे देखते हुए चौक चौराहा पर अलाव की व्यवस्था की गई है. उपायुक्त के आदेश पर सभी प्रखंडों में कंबल वितरण किया जाएगा. इसके साथ ही सीएस को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है.
इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त वरूण रंजन ने कहा कि जिले में सभी प्रखंडों में कंबल मुहैया कराया गया है. सभी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और चौक चौराहों पर कंबल का वितरण किया जा रहा है. चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. जिससे लोगों को ठंड से राहत मिल सके.