साहिबगंज: झारखंड में लॉकडाउन के दूसरे दिन को सफल बनाने को लेकर डीसी और एसपी पूरी टीम के साथ सड़क पर उतर गए. जिला प्रशासन की टीम को देखकर दुकानदार अपने दुकान को बंद करने लगे. डीसी और एसपी ने जरूरी सेवा को छोड़ जिला के सभी दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया और केंद और राज्य सरकार की मंशा को समझाया.
DC और एसपी को देख दुकानों के शटर होने लगे बंद, लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने का निर्देश
साहिबगंज में लॉकडाउन का पालन न होता देख मंगलवार को डीसी और एसपी सड़क पर निकले. इस दौरान जिला प्रशासन को देख दुकानदार दुकान बंद करने लगे.
झारखंड में लॉक डाउन
हालांकि, अभी तक किसी भी दुकानदार को एसडीओ की तरफ से फाइन नहीं काटा गया, लेकिन कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार ने लॉकडाउन किया है ताकि लोग घर से बाहर न निकले और जरूरी काम से ही निकले. उपायुक्त और पुलिस कप्तान ने सभी दुकानदारों को 31 मार्च तक बंद करने का निर्देश दिया है. जिसमें किराना दुकान, सब्जी दुकान, मेडिकल सेवा सहित अन्य जरूरी सेवा छोड़ सभी दुकानों को बंद का करने का सख्ती से निर्देश दिया है.