साहिबगंजः जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के कबूतर खोपी के रहने वाले दारोगा लालजी यादव की मौत का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. पलामू के नावा बाजार थाने में बतौर थाना प्रभारी तैनात लालजी की मौत के बाद लोग निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को साहिबगंज के लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर इंसाफ की मांग की.
Daroga Lalji Yadav Death Case: दारोगा लालजी यादव के परिजनों को न्याय दिलाने सड़क पर उतरे लोग, लोगों ने निकाला कैंडल मार्च - साहिबगंज समाचार
पलामू के नवाबाजार थाने के प्रभारी Daroga Lalji Yadav Death Case का मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा है. रविवार को उनके गृह जिले साहिबगंज में स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर सीबीआई जांच की मांग की.
बता दें कि 10 जनवरी को नवाबाजार थाना परिसर में ही लालजी यादव संदेहास्पद स्थिति में लटके मिले थे. इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए थे और बड़ी संख्या में लोग थाने के पास जुट गए थे. बाद में पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों को वहां से हटाया. इधर रविवार को देर शाम साहिबगंज के साक्षरता मोड़ से हजारों की संख्या में युवकों ने अपने हाथों में तख्तियां एवं बैनर लेकर कैंडल मार्च निकाला और मांग की कि दारोगा लालजी यादव की मौत मामले की सीबीआई जांच कराई जाए.
2012 बैच के दारोगा थे लालजीः लालजी यादव 2012 बैच के दारोगा हैं, जल्द ही उनका प्रमोशन होने वाला था. वे रांची, पलामू समेत कई जिलों में तैनात रह चुके हैं. नावाबाजार, रेहला, रांची के बुढ़मू , चान्हो में थाना प्रभारी रह चुके हैंय लालजी यादव मूल रूप से साहिबगंज के रहने वाले हैं.