साहिबगंज: मालवाहक जहाज पर ओवरलोड वाहनों को गंगा पार कराने का खेल साहिबगंज में फिर से शुरू हो गया है. पूर्व की घटना से भी संबंधित कंपनी ने सीख नहीं ली. जहाज से ओवरलोड वाहनों को इस तरह गंगा पार कराए जाने के क्रम में कभी भी हादसा हो सकता है.
ये भी पढे़ं-साहिबगंज जहाज हादसाः 36 घंटा बाद भी गंगा नदी से नहीं निकाला जा सका हाइवा और चालक का शव
कंपनी की लापरवाही से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसाः बताते चलें कि साहिबगंज और मनिहारी के बीच गंगा पुल निर्माण करा रही डीबीएल ( दिलीप बिल्डकॉन) कंपनी की लापरवाही एक बार फिर से सामने आ रही है. कंपनी अपने जहाज के माध्यम से ओवरलोड वाहनों को गंगा पार करा रही है. चूंकि साहिबगंज और मनिहारी की तरफ पिलर निर्माण का कार्य चल रहा है. इस कारण जहाज पर ओवरलोडिंग से कभी भी हादसा हो सकता है. लेकिन इसे देखने वाला ना तो जिला प्रशासन है और ना ही पुलिस प्रशासन.
30 दिसंबर को हादसे में ट्रक चालक की हो गई थी मौतः गौरतलब हो कि 30 दिसंबर की सुबह साहिबगंज डीबीएल की साइट पर जहाज डगमगा जाने से कई ट्रक गंगा में समा गए थे और एक ट्रक चालक की मौत हो गई थी. मृतक चालक धनबाद का रहने वाला था. उस दौरान चार दिन तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया था. जिसमें सात हाइवा गंगा से निकाले गए थे. लेकिन उक्त घटना से डीबीएल कंपनी के साहिबगंज इंचार्ज भानू सिंह ने सीख नहीं लिया. एक बार फिर से ओवरलोड हाइवा को जहाज पर लाद कर गंगा पार कराया जा रहा है.
डीसी ने मामले की जांच कराने की कही बातःवहीं इस संबंध में उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. जल्द पदाधिकारियों को भेज कर मामले की जांच करायी जाएगी, ताकि दोबारा घटना ना हो. डीसी ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो सीसीटीवी कैमरा लगाकर निगरानी की जाएगी.