झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर, डीएओ ने किसानों से की अपील

साहिबगंज समेत पूरे झारखंड के विभिन्न हिस्सों में बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि और लगातार बढ़ती ठंड से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इसका सबसे अधिक असर फसलों पर असर देखा जा रहा है. ऐसे में ईटीवी भारत की खबर का असर एक बार फिर देखने को मिला है.

damage to crops due to unseasonal rain and fog in sahibganj
खेतों में लगी फसल

By

Published : Jan 4, 2020, 4:43 AM IST

साहिबगंज: झारखंड में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं फसलों को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है. इसको लेकर ईटीवी भारत लगातार इससे जुड़े कृषि विशेषज्ञों की सलाह को दिखाते रहा है. इसको लेकर जिले के कृषि अधिकारी ने ईटीवी भारत को धन्यवाद किया है.

देखें पूरी खबर

इन दिनों झारखंड समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसको लेकर ईटीवी भारत लगातार लोगों को इससे जुड़ी खबर को लोगों तक पहुंचा रहा है. ऐसे में एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. साहिबगंज जिले के कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की ने पूरे टीम को धन्यवाद किया है. इन दिनों ईटीवी भारत किसानों की फसलों से जुड़ी खबर को चला रहा है.

किसान खेतों की नमी को रखें बरकरार

झारखंड में लगातार पड़ रही ठंड और कोहरे के कारण आलू की फसलों को नुकसान होने की आशंका बढ़ गई है. ऐसे में किसानों को अपनी फसलों की चिंता सताने लगी है. शीतलहर के कारण साहिबगंज जिले के कई क्षेत्रों में गेहूं, सरसों, आलू सहित कई फसलों में नुकसान होने की शिकायत किसानों ने की है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने ग्राउंड रिपोर्टिंग की और किसानों के कई परेशानियों को दिखाया है. इसको लेकर जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि वे खुद इस खबर को ईटीवी भारत पर देखे हैं और किसानों के दर्द को किया है. जिसको लेकर उन्होंने किसानों से अपील भी की है कि वे अपने खेतों की नमी को बनाए रखें.

इसे भी पढ़ें- लॉ की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले में ट्रायल शुरू, रोजाना होगी सुनवाई

शाम के वक्त खेतों में किसानों को धुआं करने की सलाह

जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि निश्चित रूप से जिला में शीतलहर के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है. जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव किसानों और उनके फसलों पर पड़ा है. डीएओ ने ईटीवी भारत के माध्यम से किसानों से अपील किया है कि ठंड का मौसम है, जिसके कारण फसल का ग्रोथ निश्चित रूप से पहले की अपेक्षा कम होगी. इसलिए खेत की नमी को बनाए रखें और शाम के समय अपने खेतों में आग जलाकर धुआं करें, ताकि इस शीतलहरी का प्रकोप फसल पर कम पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details