साहिबगंज: कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन की घोषणा से आम लोगों के सामने भूख की समस्या उत्पन्न हो चुकी है. अब लोगों को खाने पीने के लिए घर में न तो अनाज है और न ही नगद राशि.
ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री दाल-भात योजना से आम लोगों को राहत मिल रहा है. इसके निशुल्क भोजन मिलने से लोगों में खुशी है. खाना खाने आए लोगों कहना है कि इस विकट परिस्थिति में यह निशुल्क भोजन बहुत साथ दे रहा है. इस विकट परिस्थिति में दाल-भात योजना कारगर साबित हो रहा है.