साहिबगंज:जामताड़ा में साइबर अपराधियों की कमर तोड़ने वाली पूर्व एसपी जया राय के पिता को ही साइबर ठगों ने लाखों का चूना लगा दिया. साहिबगंज नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मिली जानकारी के मुताबिक साइबर अपराधियों ने पूर्व एसपी और वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर NIA में सेवा दे रहीं जया राय के पिता से 5 लाख 90 हजार रुपए की ठगी की है. एसडीपीओ राजेंद्र दुबे मामले की छानबीन कर रहे हैं. एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि डॉक्टर के साथ ठगी करने वाले अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी हो.
यह भी पढ़ें:स्पाइवेयर का इस्तेमाल निजता के अधिकार का उल्लंघन : साइबर विशेषज्ञ
मोबाइल नंबर बंद करने की धमकी देकर की ठगी
डॉक्टर एनआर राय का बैंक खाता स्टेट बैंक में है. मंगलवार को मोबाइल पर मैसेज आया कि उनका फोन नंबर बंद होने वाला है. मोबाइल नंबर चालू रखना है तो दिशा निर्देश को फॉलो करें. वे समझ नहीं पाए कि उनके साथ साइबर ठगी हो रही है. वे अपराधियों के झांसे में आ गए. अपराधियों ने उनसे ओटीपी लिया और उनके बैंक खाते से रुपए निकाल लिए. थोड़ी देर बाद डॉक्टर के मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके बैंक खाते से बड़ी रकम की निकासी हुई है. वे तुरंत बैंक पहुंचे जहां अधिकारियों ने उन्हें तत्काल पुलिस को सूचना देने की सलाह दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जामताड़ा एसपी रहते हुए जया राय ने साइबर अपराधियों की कमर तोड़ दी थी. NIA में सेवा दे रही हैं जया राय
बता दें कि डॉ. एनआर राय की बेटी जया राय रांची में सिटी एसपी थी. इसके बाद उन्हें जामताड़ा का एसपी बनाया गया था. वह 8 दिसंबर 2016 से 22 नवंबर 2018 तक जामताड़ा की एसपी रहीं. जामताड़ा एसपी रहते उन्होंने साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर साइबर अपराधियों का जीना मुहाल कर दिया था. उनके कार्यकाल में साइबर अपराध पर काफी नियंत्रण लगा था.