साहिबगंज: जानकारी के अनुसार बरहेट तेली टोला निवासी भागीरथ साह सनमनी गांव में भारतीय स्टेट बैंक के सीएसपी का संचालन करते हैं. वह प्रतिदिन की तरह रविवार को भी अपने घर से निकलकर सनमनी जा रहे थे. घटना के बारे में सीएसपी संचालक घायल भगीरथ ने बताया कि दो अपराधी बाइक पर सवार थे. सीएसपी संचालक भागीरथ शाह को रास्ते में अपराधिय़ों ने ओवरटेक कर गोली मारी. गोली संचालक के पैर में लगी.
साहिबगंज में सीएसपी संचालक को अपराधियों ने मारी गोली, 1 लाख 90 हजार रुपये भी लूटे - अपराधी
बरहेट टेली तोला निवासी सीएसपी संचालक भागीरथ शाह को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. अपराधी बाइक की डिक्की तोड़कर पास से 1 लाख 90 हजार रुपए लेकर भाग गए.
साहिबगंज में सीएसपी संचालक को अपराधियों ने मारी गोली
इसके बाद अपराधी 1 लाख 90 हजार रुपया लेकर भागने में सफल रहे. फिलहाल संचालक को परिजन द्वारा साहिबगंज के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां संचालक का ऑपरेशन कर दिया गया है. इस बारे में एसपी अमन कुमार ने कहा कि कुछ लोगों का नाम सामने आया है. मामले में जांच जारी है.