श्रीनगर मुठभेड़ में साहिबगंज का लाल हुआ शहीद - श्रीनगर आतंकी मुठभेड़
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के मालबाग इलाका में आतंकवादियों से मुठभेड़ में साहिबगंज के जिरवाबड़ी थाना के रहने वाले सीआरपीएफ जवान कुलदीप उरांव शहीद हो गए.
![श्रीनगर मुठभेड़ में साहिबगंज का लाल हुआ शहीद CRPF jawan Kuldeep martyr of Sahibganj in Srinagar encounter](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7870225-thumbnail-3x2-kuldeep.jpg)
शहीद कुलदीप
साहिबगंज: गुरुवार की रात जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के मालबाग इलाका में आतंकवादियों से मुठभेड़ में साहिबगंज के जिरवाबड़ी थाना के रहने वाले सीआरपीएफ जवान कुलदीप उरांव शहीद हो गए. सीआरपीएफ के कमांडेंट ने शहीद के पिता घनश्याम उरांव को जानकारी दी और कहा कि आपका बेटा आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गया है.
देखिए पूरी खबर
Last Updated : Jul 3, 2020, 1:01 PM IST