झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीआरपीएफ के डीआईजी ने शहीद कुलदीप के परिजनों से की मुलाकात, सुनीं समस्याएं - डीआईजी वीएस शर्मा

रांची से सीआरपीएफ के डीआईजी वीएस शर्मा रविवार शाम को आजाद नगर पहुंचे. यहां शर्मा ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए कुलदीप उरांव के परिजनों से मुलाकात की.

family of martyr Kuldeep
सीआरपीएफ के डीआईजी

By

Published : Feb 8, 2021, 2:04 AM IST

साहिबगंजःरांची से सीआरपीएफ के डीआईजी वीएस शर्मा रविवार शाम को आजाद नगर पहुंचे. यहां शर्मा ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए कुलदीप उरांव के परिजनों से मुलाकात की. शर्मा ने शहीद कुलदीप उरांव के पिता घनश्याम उरांव से उनकी समस्याएं सुनीं और हर संभव निदान कराने का वादा किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-अमर हो गए साहिबगंज के शहीद कुलदीप, पिता ने कहा- आतंकी को मार कर मरा होगा मेरा बेटा


जानकारी के मुताबिक एक साल पहले सात फरवरी को जम्मू कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ के जवान(जीडी) 118 बटालियन के कुलदीप उरांव विशेष सर्च अभियान के दौरान शहीद हो गए थे. एक साल बाद रविवार को सीआरपीएफ के डीआईजी वीएस शर्मा शहीद के घर पहुंचे और यहां शहीद की पत्नी वंदना उरांव को केंद्र सरकार की ओर से 35 लाख का चेक, तत्कालीन जम्मू-कश्मीर सरकार की ओर से दी गई 5 लाख की राशि, झारखंड सरकार की ओर से दी गई 10 लाख की राशि और रिस्क फंड से 12 लाख रुपये सहायता दी. इसके अलावा डीआईजी ने शहीद के पिता को 5 लाख का चेक भेंट किया. साथ में शहीद के पुत्र और पुत्री के नाम क्रमशः 1.5 लाख डिपॉजिट करने के दस्तावेज दिए.

कुलदीप के पिता को भेंट की शॉल

डीआईजी ने कहा कि शहीद के परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी. चाहे वह शिक्षा ,स्वास्थ्य से संबंधित हो या नौकरी को लेकर मदद हो. उन्होंने कहा कि शहीद के परिजनों से मिलकर अच्छा लगा. उन्होंने बताया कि शहीद के पिता घनश्याम उरांव भी सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त हुए हैं. उन्हें शॉल देकर सम्मानित किया. शहीद कुलदीप की पत्नी भी प. बंगाल पुलिस में कार्यरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details