साहिबगंज: झरखंड सरकार के गाइडलाइन के तहत लेबर विभाग से रजिस्टर्ड मजदूरों को पैंट-शर्ट और साड़ी देने का प्रावधान है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए इन दिनों जिला श्रम विभाग के कार्यालय में मजदूरों का हुजूम टूट पड़ा है. श्रम विभाग के कार्यालय में भीड़ इतना बढ़ गया है कि बांटने वाला कम पड़ गया है. लोग घंटों से कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
पैंट-शर्ट और साड़ी लेने मजदूरों की उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां - साहिबगंज में पैंट शर्ट के लिए भीड़
झरखंड सरकार के गाइडलाइन के तहत लेबर विभाग से रजिस्टर्ड मजदूरों को पैंट-शर्ट और साड़ी देने का प्रावधान है. साहिबगंज में इस योजना का लाभ लेने के लिए जिला श्रम विभाग के कार्यालय में मजदूरों की भारी भीड़ उमड़ रही है. लोग घंटों कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
इसे भी पढे़ं:साहिबगंजः लैम्प्स में धान की खरीदी शुरू, प्रति क्विंटल 2050 रुपये मिल रही कीमत
श्रम विभाग में पहले से स्टाफ की कमी है, लेकिन इन दिनों काम का बोझ पड़ने के कारण स्थिति और खराब हो गई है. भीड़ में खड़ी महिलाओं का कहना है कि सुबह से ही यहां खड़े हैं, लेकिन अभी तक नंबर नहीं आया है. उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, दो फोटो, बैंक पासबुक की कॉपी मांगी जा रही है, जांच होने के बाद पैंट-सर्ट और साड़ी मिलती है. कार्यालय में सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं किया जा रहा है. ऐसे में कोरोना के बढ़ने की आशंका है.