साहिबगंज: मंगलवार की शाम एक बार फिर अपराधियों ने लॉ एंड ऑर्डर को खुलेआम चुनौती दी है. बता दें कि मोबाइल नहीं देने पर नकाबपोश अपराधियों ने एक युवक को गोली मारी. जिसके बाद मौके से फरार हो गए.
बता दें कि मंगलवार की शाम मोबाइल नहीं देने पर अपराधियों ने एक युवक को सीने में गोली मारी. मामला तीनपहाड़ थाना अंतर्गत बाबूपुर गांव का है. राहुल महतो अपने दोस्तों के साथ सड़क पर गेम खेल रहा था. तभी तीन नकाबपोश अपराधियों ने सभी के मोबाइल छीन लिया. लेकिन राहुल ने मोबाइल देने से इनकार किया, तो अपराधियों ने सीने में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. वहीं, घायल राहुल महतो को राजमहल अनुमंडल अस्पताल में भेजा गया, जहां से डॉक्टरों ने साहिबगंज रेफर कर दिया.