साहिबगंज: जिरवाबड़ी थाना अंतर्गत प्रेम नगर के पास बीच सड़क पर अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. घटना में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया और एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई.
वीडियो में देखें पूरी खबर दरअसल, बीती रात प्रेम नगर से बाइक पर सवार होकर वृद्ध विश्वनाथ मंडल अपने भतीजे के साथ चानन गांव जा रहे थे. इस दौरान बीच सड़क पर 5-6 अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि गंभीर हालत के चलते शख्स को मालदा, बंगाल रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: लोहरदगा विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने किया नामांकन
बताया जा रहा है कि मुन्ना मंडल और उसकी मां की कृष्णा मंडल गिरोह ने हत्या कर दी थी. कुख्यात अपराधी कृष्णा मंडल जेल से इलाज के कराने के बहाने रांची रिम्स गया, इसके बाद पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस अभी तक कृष्णा मंडल की तलाश कर रही है.
मामले को लेकर सदर डीएसपी ने कहा कि आपसी रंजिश का मामला है. घायल युवक के कंधे पर गोली लगी है. घायल के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.