झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Kidnapping Attempt Failed In Sahibganj: बाकुडी रेल फाटक के पास अपहृत को छोड़ कर भागने लगे अपराधी, एक को ग्रामीणों ने दबोचा, जानें क्या है पूरा मामला

साहिबगंज में ग्रामीणों की सजगता के कारण अपराधियों के मंसूबे पर पानी फिर गया. दरअसल, कुछ अपराधी एक व्यक्ति का अपहरण कर साहिबगंज ले जा रहे थे. इस दौरान अपराधियों की कार बाकुडी रेल फाटक के पास रूकी थी. गाड़ी में हलचल देख कर ग्रामीणों को शक हो गया. इसके बाद ग्रामीण इकट्ठा होने लगे. इसके बाद क्या हुआ जानने के पढ़ें पूरी खबर.

http://10.10.50.75//jharkhand/08-February-2023/jh-sah-03-kidnaping-jh10026_08022023202620_0802f_1675868180_684.jpg
Kidnapping Attempt Failed In Sahibganj

By

Published : Feb 8, 2023, 9:55 PM IST

साहिबगंज: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के मेहंदीपुर निवासी प्रसनजीत घोष को स्कॉर्पियो से अगवा कर ले जा रहे अपहरणकर्ताओं में से एक अपहर्ता को बरहरवा-तीनपहाड़ मुख्य पथ स्थित बाकुडी फाटक के पास बुधवार की शाम को लोगों ने दबोच लिया. इस दौरान लोगों ने प्रसनजीत घोष को भी मुक्त करा लिया है. वहां से भागने वाले अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ये भी पढे़ं-Crime News Sahibganj: साहिबगंज में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, राजमहल थाना में मामला दर्ज

ग्रामीणों ने शक होने पर बाकुडी रेलवे फाटक के पास मचाया शोरःबताया जाता है कि प्रसनजीत घोष को कुछ लोग स्कॉर्पियो से जबरन पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के मेहंदीपुर से साहिबगंज ले जा रहे थे. बाकुडी रेलवे फाटक बंद रहने के कारण वहां गाड़ी रुकी तो प्रसनजीत लघुशंका के लिए उतरना चाह रहा था, लेकिन वाहन पर सवार अपराधी उसे उतरने नहीं दे रहे थे. यह देखकर वहां मौजूद कुछ लोगों ने शोर मचा दिया. इसके बाद आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए गाड़ी में सवार लोगों को उतरने के लिए कहा.

ग्रामीणों को जुटता देख सभी अपराधी फरार, एक धरायाः मामला बिगड़ता देख सभी अपहरणकर्ता वाहन छोड़ कर भागने लगे. इसी दौरान एक व्यक्ति को लोगों ने खदेड़ कर धर दबोचा और इसकी सूचना थाना को दी. वहीं सूचना मिलते ही थाना प्रभारी घटना स्थल पहुंच कर अगवा व्यक्ति को थाना ले आए और पकड़ाए व्यक्ति को साथ लेकर बाकुडी के आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी शुरू की.

मालदा के मेहंदीपुर से युवक को अगवा कर अपराधी ले जा रहे थे साहिबगंजः प्रसनजीत घोष ने बताया कि करीब 10 साल पहले साहिबगंज के नेसार नामक व्यक्ति से मेरे छोटे भाई विश्वजीत घोष ने एक 10 चकिया ट्रक खरीदा था. उसी मामले में पैसे के लेन-देन को लेकर कुछ विवाद हुआ था. इसी को लेकर उन लोगों ने मुझे घर से बुलाया और वाहन में बिठाकर जबरन साहिबगंज ले जाने लगे. वहीं इस संबंध में तीनपहाड़ थाना प्रभारी चिंतामन रजक ने बताया कि बाकी अपहर्ताओं की खोजबीन जारी है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details