साहिबगंजः भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए कुंदन ओझा के पिता रविशंकर ओझा (63 वर्ष) और भाई मुकेश कुमार ओझा (30 वर्ष) से कुछ लोगों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डिहारी गांव में मारपीट की. इसमें शहीद कुंदन ओझा (Martyr Kundan Ojha) के पिता और भाई दोनों गंभीर रूप से घायल गए. आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है.
शहीद कुंदन ओझा के पिता-भाई से मारपीट, गंभीर हालत में अस्पताल में चल रहा इलाज - साहिबगंज डीसी
साहिबगंज में शहीद कुंदन ओझा के पिता-भाई से अपराधियों ने मारपीट की है. दोनों का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले को लेकर पिता और भाई ने डीसी से मिलकर न्याय की गुहार लगायी है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
शहीद कुंदन ओझा के घायल पिता रविशंकर ओझा ने आरोप लगाया कि सुबह करीब सात बजे खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर लेकर घर से निकले थे. इसी दौरान गांव के ही तीन लोग बंदूक और तलवार लेकर वहां पहुंचे और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे. अपराधियों ने उनके सिर पर बंदूक की बट से प्रहार कर दिया. इस मारपीट में वो और उनके पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
शहीद कुंदन के पिता का आरोप है कि बिना किसी विवाद के पंकज, अरविंद और अमन नामक व्यक्ति उनके खेत में आकर मारपीट की है. पिता रविशंकर ओझा का कहना है कि उनलोगों से उनका कोई विवाद नहीं है. उन्होंने बताया कि उनके साथ हुई इस मारपीट की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दे दी गयी है. शहीद के पिता और भाई ने इस संबंध में डीसी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है. इस मामले को लेकर स्थानीय थाना की पुलिस मारपीट की घटना की जांच कर रही है. साथ ही जिन तीनों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है, उनको लेकर भी जांच की जा रही है.