साहिबगंज: तीनपहाड़ थाना अंतर्गत बाईपास सड़क लालबन रामपुरा के बीच बाबूपुर निवासी राहुल महतो को नकाबपोश अपराधियों ने गोली मारकर मोबाइल और कैस छीनकर भाग गए. घटना के बाद पीड़ित का इलाज रांची में चल रहा है.
साहिबगंजः राहगीर से लूटकांड का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार - साहिबगंज में लूट
साहिबगंज में नकाबपोश अपराधियों ने एक व्यक्ति को लूट लिया. इस घटना के दौरान अपराधियों ने व्यक्ति को गोली भी मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज रांची में चल रहा है. वहीं, मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है.
ये भी पढ़ें-कोरोना के साथ निमोनिया की चपेट में शिक्षा मंत्री, बढ़ी चिंता
तीनपहाड़ थाना में केस दर्ज करते हुए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है. इसमें एक अपराधी महादेव मंडल को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. उसके पास से छीना हुआ मोबाइल, एक देसी कट्टा के साथ एक पल्सर बाइक भी बरामद की गई है. एसपी ने पीसी कर जानकारी दी है कि ऐसे अपराधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा. वहीं, क्षेत्र में गश्ती तेज कर दी जाएगी. इस कांड में शेष अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.