साहिबगंज: मुख्यालय डीएसपी यज्ञ नारायण तिवारी ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान चोरी मामले का जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस के द्वारा सफल उद्भेदन किए जाने को लेकर जानकारी दी. साहिबगंज में आभूषण दुकान में चोरी में एक अपराधी गिरफ्तार कर लिया गया है.
आभूषण दुकान में चोरी के मामले में एक गिरफ्तार, बाकी तीन की तलाश जारी
साहिबगंज में चोरी के मामले में जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस को कामयाबी मिली है. आभूषण दुकान में चोरी में एक अपराधी गिरफ्तार हुआ है. बाकी तीन अपराधी की खोज में पुलिस जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें- चोरों के निशाने पर बंद घर, रांची में बुजुर्ग के घर से उड़ा ले गए लाखों के गहने और नगद
साहिबगंज में चोरी के मामले में जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस ने खुलासा किया है. डीएसपी ने बताया कि गुरुवार की मध्य रात्रि मदनसाही रेलवे फाटक के नजदीक स्थित आभूषण एवं बर्तन दुकान में हुए चोरी मामले में पुलिस के द्वारा 4 आरोपियों को चिन्हित किया गया है. जिसमें एक आरोपी छोटा तेतरिया निवासी 19 वर्षीय रोहित मुंडा (पिता तेतर मुंडा) को गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से 10 हजार 400 रुपया नकद सहित चांदी के आभूषण और एक मोबाइल बरामद किया है.
उन्होंने बताया कि चोरी के मामले में जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर तकनीकी सहायता से चोरी की घटना में इस्तेमाल किए गए मोबाइल के जरिए छोटा तेतरिया (झरना टोला) निवासी तेतर मुंडा का 19 वर्षीय पुत्र रोहित मुंडा को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए आरोपी की स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर आरोपी के घर से 10 हजार 400 रुपया नकद, एक जोड़ा चांदी का पायल, दो चांदी की चेन, 3 चांदी की बिछिया, दो पीस चांदी की अंगूठी, एक चांदी की कमरधनी, एक चांदी का तार बरामद किया गया है.
चोरी की घटना को लेकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मठिया गांव के रहने वाले जागेश्वर प्रसाद स्वर्णकार के पुत्र शंकर कुमार के द्वारा जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी को आवेदन देकर 35 हजार 300 सौ नकद सहित चांदी के कई आभूषण चोरी हो जाने की बात आवेदन में दी गई थी. हालांकि पुलिस के द्वारा घटना से संबंधित त्वरित कार्रवाई कर लगभग 38 घंटे में आरोपी को पकड़कर चोरी हुए सामान की बरामदगी कर ली गई है. इस छापामारी टीम में मुख्य रूप से जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी सुनील कुमार, एएसआई बब्बन राम सहित सशस्त्र बल मौजूद रहे.