साहिबगंज: जिले के बोरिया थाना इलाके में सोगले टोला गांव के ग्रामीणों ने झाड़ फूंक करने वाले करीब 6 लोगों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी. यही नहीं उन्हें कई घंटों तक बंधक भी बनाए रखा. जैसे ही इस बारे में पुलिस को जानकारी मिली वह तुरंत मौके पर पहुंची और लोगों को ग्रामीणों को चंगुल से मुक्त कराया. ग्रामीणों की पिटाई से उन्हें चोट आई थी, इसलिए पुलिस ने उनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज भी करवाया.
तंत्र मंत्र के आरोप में 6 लोगों को ग्रामीणों ने पहले पीटा फिर बनाया बंधक, पुलिस ने कराया मुक्त - झारखंड समाचार
साहिबगंज में बोरिया थाना इलाके में ग्रामीणों ने कुछ लोगों को तंत्र मंत्र करने के आरोप में पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी. हालांकि पुलिस को जैसे ही इस मामले में जानकारी मिली वे गांव में पहुंचे और उन्हें ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया.
![तंत्र मंत्र के आरोप में 6 लोगों को ग्रामीणों ने पहले पीटा फिर बनाया बंधक, पुलिस ने कराया मुक्त Villagers first beat up 6 people](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-06-2023/1200-675-18813678-thumbnail-16x9-sahibganj.jpg)
सोगले गांव के एक युवक 25 वर्षीय मोहन मुर्मू ने बताया कि वह घर के बाहर टहल रहा था, तभी एक महिला उसे एक स्थान पर ले गई. जहां छह लोग तंत्र-मंत्र कर रहे थे. उसके पहुंचते ही सभी ने मिलकर उसे पकड़ लिया और उसके बाल काट दिए. इसके बाद उसकी अंगुली में एक रिंग पहना दिया. रिंग पहनते ही वह बेहोश हो गया. कुछ देर बाद जब थोड़ा होश आने पर अंगुली से उसने रिंग खोल कर फेंक दिया. रिंग खुलते ही उसे होश आ गया और वह भाग कर ग्रामीणों के पास पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी दी.
ग्रामीणों को जैसे ही तंत्र-मंत्र करने का पता चला वे तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी को अपने कब्जे में ले लिया और उनकी पिटाई करने लगे. इसके बाद ग्रामीणों ने तंत्र-मंत्र करने वाले लोगों को मंझवैय के ग्राम प्रधान तल्लू मुर्मू को सौंप दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे गए. भीड़ को देखकर ग्राम प्रधान ने सभी को अपने घर में छिपा लिया और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरंजन कच्छप के निर्देश पर पुअनि सुषमा कुमारी, करुण कुमार राय, बीरवल यादव दल-बल के साथ सोगले टोला पहुंचे और सभी को मुक्त कराकर अस्पताल में भर्ती कराया है. पकड़े गए लोगों में बाघमुंडी का रागा बास्की, मरांग कुड़ी, मरांगमय मुर्मू, सोगले का कल्लू टुडू, बड़की मुर्मू और बनगावा की तालाकुड़ी मुर्मू शामिल हैं.