साहिबगंज: जिले के तीन पहाड़ थाना क्षेत्र में लोगों ने एक प्रेमी युगल की पिटाई कर दी. कहा जा रहा है कि प्रेमी रात में अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचा था. इसी दौरान इसकी भनक ग्रामीणों को लग गई और उन्होंने दोनों को रंगेहाथ दबोच लिया. इसके बाद ना सिर्फ दोनों की पिटाई की गई बल्कि उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया.
ये भी पढ़ें:Love Story of Mirzapur : पति ने पंचायत बुलाकर प्रेमी के साथ करा दी पत्नी की शादी, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक प्रेमी जोड़े को ग्रामीण पीट रहे हैं. उनके चारों तरफ ग्रामीणों का हुजूम है. इनमें से कई लोग दोनों को गालियां भी दे रहे हैं. प्रेमी युगल शर्म से सिर नहीं उठा पा रहे हैं. यह घटना तीन पहाड़ थाना क्षेत्र के अयोध्या गांव की है और प्रेमिका दो बच्चों की मां है. उसका पति एक साल से मुंबई में है. जबकि प्रेमी वृंदावन गांव का रहने वाला है. युवक की शादी गोड्डा में 16 जुलाई को होने वाली है. शादी से पहले युवक को अपने होने वाले ससुराल से एक बाइक भी मिली है.
ग्रामीणों ने बताया कि प्रेमी युवक हमेशा की तरह अपनी प्रेमिका से मिलने देर रात उनके गांव पहुंचा था. इसकी भनक लोगों को लग गई, सुबह के करीब तीन बजे उसके दरवाजे के सामने मोटरसाइकिल देख लोगों को शक हुआ तो उन्होंने दरवाजा खुलवाया. जिससे पूरे मामले का खुलासा हो गया. ग्रामीणों ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया. ये बात गांव में आग की तरह फैल गई और गांव के लोग वहां पहुंच गए. इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों को बंधक बना लिया और जमकर पिटाई की.
हालांकि, इस मामले में पहाड़ थाना प्रभारी चिंतामन रजक का कहना है कि दोनों के परिवार वाले थाने पहुंचे थे और उन्होंने समझौता कर लिया है. इस मामले में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है.