झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में चोरी का प्रयास असफल, पकड़े जाने पर उस्तुरा से वार कर मां-बेटे को किया घायल, चोर गिरफ्तार - मां पर हमला

Thief attacked mother and son with razor. चोरी के प्रयास में असफल होने और पकड़े जाने के बाद एक युवक ने घर के सदस्यों पर उस्तुरा से वार कर घायल कर दिया है. दोनों घायलों की स्थिति गंभीर है और अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना साहिबगंज के नगर थाना क्षेत्र की है.

Theft Attempt Failed In Sahibganj
Thief Attacked Mother And Son With Razor

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 1, 2023, 9:11 PM IST

साहिबगंज:नगर थाना क्षेत्र के एलसी रोड दूसाधपाड़ा निवासी जाकिर हुसैन के घर में शुक्रवार की अहले सुबह लगभग 2:00 से 3:00 बजे एक युवक चोरी करने के नीयत से घुसा था, लेकिन घर वाले जग गए और आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी युवक ने धर-पकड़ के दौरान जाकिर हुसैन और मां वहीदा बेगम पर उस्तुरा से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायलों को इलाज के लिए सूर्या नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लियाः इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की विस्तार से जानकारी ली. साथ ही आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने घायल जाकिर हुसैन की पत्नी शाहिना खातून का बयान लिया है.

पुलिस ने परिजन का लिया बयानः शाहिना खातून ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे. शुक्रवार की सुबह लगभग 2:00 से 3:00 बजे के आसपास मोहल्ला का रहने वाला मुन्ना का पुत्र आसिफ चोरी की नीयत से घर में घुस गया. वह घर की तलाशी ले रहा था. इसी दौरान आहट होने पर घर के लोग जग गए. जब इधर-उधर घर की तलाशी ली गई तो देखा कि आसिफ घर में घुसा हुआ है और चोरी करने के लिए अलमारी खोल रहा था. इसके बाद जाकिर हुसैन ने उसे पकड़ लिया. इस पर आसिफ ने उनके गले पर उस्तुरा से वार कर घायल कर दिया. इस बीच धर-पकड़ के दौरान आसिफ ने मां पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, लेकिन परिवार के अन्य सदस्यों ने आसिफ को पकड़ लिया और मामले की सूचना तुरंत नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता को दी.

दो माह पहले भी आरोपी जाकिर के घर में चोरी की नीयत से घुसा थाः शाहिना खातून ने आगे बताया कि दो माह पहले भी आसिफ चोरी करने की नीयत से हम लोगों के घर में घुसा था. उस वक्त भी परिवार वालों ने उसे पकड़ लिया था, लेकिन एक ही मोहल्ला का रहने के कारण उसे समझाकर छोड़ दिया गया था, लेकिन फिर से चोरी करने की नीयत से वह घर में घुस आया और हम लोगों के ऊपर हमला कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details