झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में जमीन विवाद में छोटे भाई ने ली बड़े भाई की जान, खूनी संघर्ष में भाभी और भतीजा जख्मी - ईटीवी भारत न्यूज

साहिबगंज में हत्या हुई है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो परिवार में मारपीट हुई. इस खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं दो अन्य घायल हुए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. Sahibganj One Died in Fight Between Two Families

Murder in Sahibganj one died in fight between two families over land dispute
साहिबगंज में जमीन विवाद में मारपीट, एक की मौत

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 28, 2023, 1:40 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 1:12 PM IST

साहिबगंज: जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र से महज 200 मीटर की दूरी पर जयंती ग्राम में बुधवार रात जमीन विवाद में दो परिवार के बीच खूनी संघर्ष हुआ. इस हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं एक महिला और एक युवक को गहरी चोट लगी है.

इसे भी पढ़ें- Crime News Bokaro: पैसों की लेनदेन में मारपीट, दो घायल

साहिबगंज में झड़प को लेकर बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात छोटे भाई ने अपने बड़े भाई के परिवार पर लाठी डंडा और घास काटने वाले औजार से हमला कर दिया. लोहे के औजार से लगी चोट के कारण त्रिभुवन रविदास (उम्र 55) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी निर्मला देवी (उम्र 50) के पेट में गंभीर चोट लगी है और त्रिभुवन रविदास के पुत्र सोनू कुमार रविदास (उम्र 24) का हाथ कट गया. महिला साहिबगंज सदर अस्पताल में इलाजरत है, वहीं पुत्र को डॉक्टर ने भागलपुर के मायागंज में रेफर कर दिया है.

इसकी सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को लेकर सदर अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टर ने त्रिभुवन रविदास को मृत घोषित कर दिया और युवक को भागलपुर रेफर कर दिया, वहीं महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले सभी लोग फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

मृतक त्रिभुवन रविदास के पुत्र भरत कुमार दास ने बताया कि यह जमीन विवाद का मामला है, सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं. मेरे पिता चार भाई हैं, हमला करने वाले मेरे पिता के छोटे भाई गोवर्धन रविदास उनकी पत्नी पुतुल देवी व पुत्र प्रकाश दास हैं. भरत ने बताया कि बुधवार रात सभी लोग लाठी डंडा ‌और हथियार से उनके पिता पर हमला कर दिया. इस घटना को अंजाम देने से पहले आरोपियों के द्वारा धमकी भी दी गयी, जिसकी सूचना संबंधित थाना को दी गयी थी. मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पिता बीमार रहते थे, कमाने वाला भाई भागलपुर में भर्ती है उनकी मां की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है.

Last Updated : Sep 29, 2023, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details