झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road Accident in Sahibganj: कार सीखने के दौरान नाबालिग ने कइयों को मारी टक्कर, एक छात्रा की हालत गंभीर - झारखंड न्यूज

कच्ची उम्र में रफ्तार की चाह काफी रहती है. लेकिन यही रफ्तार खुद के साथ साथ दूसरों के लिए जान का खतरा बन जाती है. कुछ ऐसा ही नजर आया साहिबगंज के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र में. जहां एक नाबालिग लड़के ने अपनी कार से कई लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक छात्रा बुरी तरह से जख्मी हुई है.

Minor boy hit many people during learn car driving in Sahibganj
डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 11, 2023, 1:22 PM IST

जानकारी देते परिजन

साहिबगंज: कार सीखने की चाह एक नाबालिग लड़के को भारी पड़ गया. जिले में नाबालिग द्वारा कार चलाने के दौरान सड़क पर तांडव देखने को मिला. कार सीखने के दौरान उसने कई लोगों को टक्कर मार दी. जिसकी वजह से कई लोग अस्पताल पहुंच गये. इनमें से एक छात्रा को सिर में काफी चोट आई है.

इसे भी पढ़ें- Khunti Road Accident: डॉक्टर की कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत

ये पूरी घटना शुक्रवार सुबह 10 बजे की है. नाबालिग कार चलाकर अपने भाई बहन को संत जेवियर्स स्कूल छोड़ने आ रहा था. लड़के को कार चलानी नहीं आती थी लेकिन उसने अपनी कार से सड़क पर कई लोगों को टक्कर मारकर जख्मी कर दिया. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र पुलिस लाइन स्थित शिव मंदिर के पास पढ़ने आ रही चार छात्राओं को कार से धक्का मारा. जिसमें एक छात्रा प्रियंका कुमारी (18 वर्ष) का सिर फट गया. इसके साथ ही उसकी अन्य सहेलियों को हल्की छोटी आई हैं. वहीं सड़क पर एक दो पुलिसकर्मियों को भी धक्का मारते हुए नाबालिग कार लेकर आगे बढ़ता गया. इस दौरान उसकी कार ने कई जानवर को भी अपनी चपेट में ले लिया.

लोगों ने लड़के की बदमाशी को देखते हुए कार का पीछा किया और संत जेवियर स्कूल के पास नाबालिग को पकड़ लिया. लड़के को गाड़ी से बाहर निकाल कर ग्रामीण ने उसे अपने कब्जे में लिया और पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलने पर जिरवाबाड़ी ओपी की पुलिस मौके पर पहुंचकर नाबालिग को अपने साथ थाना ले गयी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है.

इस हादसे में घायल लड़की प्रियंका कुमारी का इलाज जिला सदर अस्पताल में चल रहा है. युवती की बहन और अन्य साथियों ने टोटो से अस्पताल पहुंचायी. बहन ने बताया कि प्रियंका से सिर में काफी जख्म है और स्लाइन चल रहा है. युवती की बहन रोमा कुमारी ने बताया कि हम लोग रास्ते से बिजली ऑफिस के सामने कौशल विकास केंद्र में पढ़ने जा रहे थे. एक कार वाले ने मेरी बहन को धक्का मार दिया और हम लोगों भी दूर जा गिरे. इसमें मेरी बहन को काफी चोटें आई हैं. पूनम कुमारी ने कहा कि जिरवाबाड़ी थाना अंतर्गत छोटा लोहंडा का रहने वाली है. पिता का नाम संतलाल मंडल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details