साहिबगंज: बच्चों के निवाले पर डाका डालने वाले को छात्रों ने खुद सबक सिखाया और अपने स्कूल के अनाज की रक्षा भी की. इसको लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी ने आरोपी प्रभारी प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया है. ये पूरा मामला तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के वृंदावन में कल्याण विभाग से संचालित अनुसूचित जनजातीय आवासीय विद्यालय का है.
इसे भी पढ़ें- Giridih News: अनाज की कालाबाजारी के संदेह में भाजपा नेताओं ने चावल लदा ट्रक पकड़ा, छानबीन में जुटी पुलिस
साहिबगंज में अनाज की चोरी की घटना सोमवार देर रात की है. जब स्कूल के छात्रों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीव कुमार सिंह को मिड डे मील के चावल की कालाबाजारी के लिए चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया. आवासीय विद्यालय के छात्र विकास मरांडी, रविंद्र हेंब्रम, सिकंदर मुर्मू, राहुल मुर्मू, थॉमस हांसदा, जुलियस टुडू, राजेश हेंब्रम सहित दर्जनों ने बताया कि कुछ लोग एक पिकअप वैन (JH 17T 6312) लेकर विद्यालय परिसर में प्रवेश कर गये और गोदाम में रखा चावल का बोरा उठाने लगे. प्रभारी हेडमास्टर गाड़ी में चावल का बोरा लोड करवा रहे थे. इसी बीच एक-दो छात्र वहां पहुंचे और इसका विरोध किया तो हेडमास्टर ने डांट कर उन्हें भगा दिया. इसके बाद दर्जनों छात्र एकजुट होकर गोदाम पहुंचे और हंगामा करने लगे. छात्रों ने बताया कि 60 से अधिक बोरा चावल गाड़ी में लादा गया था.
इस मामले की सूचना मिलते ही वृंदावन पंचायत के मुखिया पोलूस मुर्मू घटनास्थल पर पहुंच छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया. घटना की जानकारी मिलने पर तीनपहाड़ थाना प्रभारी चिंतामन रजक और तालझारी बीडीओ साइमन मरांडी में मौक पर पहुंचे और छात्रों से मामले की जानकारी ली. छात्रों ने एक लिखित आवेदन बीडीओ को सौंपकर प्रभारी प्रधानाध्यापक को अविलंब सस्पेंड करने की मांग की. पुलिस द्वारा वाहन के चालक गोलू कुमार यादव से भी पूछताछ की गई. ड्राइवर ने बताया कि विद्यालय के हेडमास्टर के कहने पर वो गाड़ी लेकर आया था. गोदाम से चावल तीनपहाड़ ले जाने की बात कही गई थी. इधर प्रभारी प्रधानाध्यापक ने अपने ऊपर लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
वृंदावन पंचायत की मुखिया पोलूस मुर्मू ने कहा कि घटना काफी निंदनीय है, इस पर कार्रवाई होनी चाइए. इधर तालझारी बीडीओ साइमन मरांडी ने बताया कि जिला कल्याण पदाधिकारी ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को तत्काल सस्पेंड कर दिया है. वहीं उनकी जगह नीलम बेसरा को प्रधानाध्यापक का प्रभार दिया गया है. वहीं बीडीओ ने थाना प्रभारी को पत्र लिखकर आरोपी प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीव कुमार सिंह पर कानूनी कार्रवाई की अनुशंसा की है.