साहिबगंज: जिले के राधानगर थाना क्षेत्र में पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित बच्ची की मां ने गांव में रहने वाले बच्ची के रिश्ते में दादा लगने वाले शख्स पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. दुष्कर्म से बच्ची की हालत खराब हो गई है. फिलहाल बच्ची का इलाज सदर अस्पताल साहिबगंज में चल रहा है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि खबर लिखे जाने तक बच्ची की मां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी थी.
ये भी पढ़ें-Sahibganj Crime News: आदिवासी महिला से सामूहिक दुष्कर्म, गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर
तीन रुपए का लालच देकर बच्ची को घर ले गया और किया दुष्कर्मःबच्ची की मां के अनुसार बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी. उसी दौरान रिश्ते में महिला के ससुर और बच्ची के दादा मौके पर पहुंचा और बच्ची को तीन रुपए का लालच देकर अपने घर चलने के लिए कहा. आरोपी ने हाथ पकड़ कर बच्ची को अपने घर में घुसा लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. थोड़ी देर के बाद बच्ची रोती-बिलखती हुई घर की तरफ भागी. पूछने पर बच्ची ने आपबीती सुनाई. वहीं घटना के बाद बच्ची की हालत खराब हो रही थी. बच्ची को हालत बिगड़ता देख मां उसे राजमहल अनुमंडल अस्पताल लेकर गई. जहां डॉक्टरों ने बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया. जहां बच्ची की मेडिकल जांच हुई.
पीड़ित बच्ची के पिता केरल में करते हैं कामः बच्ची की मां ने कहा कि रिश्ते में आरोपी बच्ची का दादा लगता है. मेरा घर और आरोपी ससुर का घर आमने-सामने है. दोनों घर के बीच सड़क का फासला है. बच्ची की मां ने कहा कि पति केरल कमाने गए हैं. घर चलाने के लिए पैसे भेजते रहते हैं. मैं खुद बीड़ी बनाने का काम करती हूं. बीड़ी से जो कमाई होती है उससे परिवार को चलाती हूं. मामले में थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज काराऊंगी.
मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस करेगी कार्रवाईः इधर, इस संबंध में राधानगर थाना के अवर निरीक्षक रविन्द्र कुमार ने कहा कि बच्ची से दुष्कर्म की सूचना मिली है. मैंने अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी को बच्ची का जांच और इलाज कराने के लिए लिखा है. जांच के उपरांत रिपोर्ट देने की भी गुजारिश की गई है. जांच में जो मामला आएगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.