साहिबगंज: जिले के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के साक्षरता चौक स्थित पुराना खादी भंडार के पीछे रहने वाले 28 वर्षीय युवक राकेश शर्मा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना बुधवार रात करीब नौ बजे की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि तीन लोग बाइक पर घायल को लेकर जिला सदर अस्पताल पहुंचे और उसे गेट के पास छोड़कर भाग गए. युवक के शरीर से खून निकल रहा था.
साहिबगंज में युवक की गोली मारकर हत्या, शव को अस्पताल में छोड़ लोग हुए फरार - murder in sahibganj
साहिबगंज में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. युवक को घायल अवस्था में बाइक पर सवार तीन लोगों ने अस्पताल में छोड़ा और फरार हो गए. जांच के बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
Published : Sep 20, 2023, 11:07 PM IST
जैसे ही अस्पताल कर्मियों ने देखा, उन्होंने इसकी सूचना डॉक्टर को दी. डॉक्टरों ने तुरंत युवक की जांच की तो पता चला कि युवक के मौत हो चुकी है. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सूचना जिरवाबाड़ी थाना को दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना के इंस्पेक्टर अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल:युवक की पहचान कर परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई. जिसके बाद मृतक का परिवार अस्पताल पहुंच चुका है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूत्रों के मुताबिक, मृतक के भाई ने पुलिस को आरोपियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है. जिसके बाद जिरवाबाड़ी पुलिस, नगर थाना और मुफस्सिल थाना की पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
वारदात के बाद जिला सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है. अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वारदात को कहां अंजाम दिया गया था फिलहाल इसका पता अभी तक पुलिस नहीं लगा पाई है. बताते चलें कि जिले में जमीनी विवाद में कई युवक क्राइम को अंजाम दे रहे हैं. पिछले दिनों जेल के पीछे अवैध रूप से जमीन कब्जा मामले में दिन दहाड़े एक युवक पर अपराधियों ने वार किया था.